एफ0पी0ओ0 का गठन कर अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ने का करें कार्य -अनुज सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 28 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन परियोजना प्रबन्धन इकाई (डी0पी0एम0यू0) तथा जिला स्तरीय जैव ऊर्जा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में किया गया। बैठक में लघुु कृषक कृषि व्यापार संघ (एस0एफ0ए0सी0) तथा भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन संघ (नैफेड) द्वारा इम्पैनेल्ड संस्थाओं द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में गठित किये गये एफ0पी0ओ0 की प्रगति तथा एफ0पी0ओ0 हेतु विशिष्ट फसलों पर कार्य करने के लिये प्रस्ताव अनुमोदन के लिये समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन हेतु प्रस्तुत फसलों में गन्ना, धान तथा गेंहूँ की फसल के स्थान पर किसी अन्य ऐसी फसल जो न्यूनतम सर्मथन मूल्य से आच्छादित न हो, को सम्मिलित करने का सुझाव दिया गया। गेहूँ तथा धान फसलों के स्थान पर मोटे अनाजों (श्री अन्न) तथा शहद आदि गैर परम्परागत क्षेत्रों की सम्भावनाओं को तलाशते हुये जनपद में श्री अन्न उत्पादन से सम्बन्धित एफ0पी0ओ0 गठन का प्रयास करने का सुझाव उपस्थित संस्थाओं को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि आम जनमानस में श्री अन्नों की उपयोगिता के प्रति जाग- रूकता बढ़ रही है, जिससे आने वाले समय में श्री अन्न की मांग निश्चित रूप से बढ़ने वाली है। कृषक उत्पादक संगठन इस अवसर को उपयोगिता में बदलें तथा श्री अन्न उत्पादन से सम्बन्धित एफ0पी0ओ0 का गठन कर अधिक से अधिक कृषकों को श्री अन्न उत्पादन से जोड़ने का कार्य करें। जिलाधिकारी महोदय ने कृषक उत्पादक संगठनों से अपील की कि स्थानीय स्तर पर क्षेत्र विशेष के अनुसार फसलें जैसे लहरपुर में मेंथा, महमूदाबाद में आलू तथा खैराबाद क्षेत्र में आम की निजी मण्डियों को विकसित करने का प्रयास किया जाये, जिससे स्थानीय स्तर पर ही कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाये जाने में मदद हो सकती है। इसके साथ ही कृषक उत्पादक संघ स्थानीय कृषकों के सहयोग से जनपद सीतापुर की देशी प्रजातियों तथा धान एवं गेहूँ की विशिष्ट गुणवत्ता वाली स्थानीय प्रजातियों को लोकप्रिय तथा संरक्षित किये जाने की दिशा में कार्य करें। उक्त के साथ ही जनपद स्तरीय जैव ऊर्जा उद्यम निवेशकों को उनके द्वारा उपयोगार्थ कृषि अपशिष्ट बाजार मूल्य पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के लिये जिला स्तरीय समिति के गठन का प्रस्ताव उप कृषि निदेशक द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बैठक में अगणी बैंक जिला प्रबन्धक-सीतापुर, जिला कृषि अधिकारी-सीतापुर, जिला उद्यान अधिकारी सीतापुर, परियोजना निदेषक (यू0पी0 नेडा)-सीतापुर, डा0 सतेन्द्र कुमार-वरिष्ठ वैज्ञा- निक के0वी0 के0- कटिया, सीतापुर के साथ ही जनपद में गठित विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनो के प्रतिनिधि तथा लघुु कृषक कृषि व्यापार संघ (एस0एफ0 ए0सी0) तथा भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन संघ (नैफेड) द्वारा इम्पैनेल्ड संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर प्रभावी तरीके खरीदारी करने की व्यवस्थाए रखे दुरुस्त -माला श्रीवास्तव

(राममिलन […]
👉
preload imagepreload image