(नीरज अवस्थी) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना रामकोट, हरगांव व पिसांवा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को 03 अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत् है- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अभिषेक राठौर उर्फ पेलू पुत्र राजकुमार राठौर निवासी अहाताकतान हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 154/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र रखने जैसे अभियोग पंजीकृत है। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मिन्दर पुत्र जलाली निवासी ग्राम बडेलिया थाना हरगांव जिला सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 154/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय द्वारा किया गया है। थाना पिसांवा पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना पिसांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन पुत्र छोटकन्ने निवासी ठकुरेपुरवा थाना पिसांवा सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 65/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
अवैध शस्त्र सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Read Time3 Minute, 7 Second