डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने नेशनल स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट क्षमता का किया प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स, बालक वर्ग की प्रतियोगिता दिनांक 23 से 25 दिसंबर तक रांची (झारखंड) में आयोजित हुई, जिसमें विद्यालय के 14 बालकों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। बालको ने वालीबाल , क्रिकेट, रोलर स्केटिंग, ताइक्वांडो एवं स्विमिंग जैसे खेलों में प्रतिभाग करते हुए अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया जबकि डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स, बालिका वर्ग की प्रतियोगिता दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक जालंधर (पंजाब) में आयोजित हुई जिसमें विद्यालय की 24 बालिका खिलाड़ियों ने क्रिकेट, फुटबाल, योगा, ताइक्वांडो आदि खेलों में प्रतिभागिता सुनिश्चित की एवम अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम ने ब्रान्ज मेडल जीता जिसमे डी ए वी ऊंचाहार की 3 खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. देवेंद्र कुमार मिश्र जी ने राष्ट्रीय प्रति- योगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनको सर्वोच्च प्रदर्शन हेतु हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

Next Post

जरूरतमंदों को वितरित किये गये कम्बल

(बीके […]
👉