Read Time6 Minute, 9 Second
पुष्कर सिंह
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये अपराध करने में अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के क्रम में थाना रामकोट,मानपुर व कमलापुर पुलिस द्वारा गैगेंस्टर एक्ट/अवैध शस्त्र/धोखाधड़ी/मारपीट/अवैध शराब बनाने व बेचने जैसे अपराधों में संलिप्त कुल 16 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। विवरण निम्नवत् है-थाना रामकोट- थाना रामकोट पुलिस द्वारा मारपीट व अवैध शराब बनाने व बेचने जैसे अपराध में संलिप्त 04 अभियुक्तों 1.रमाकान्त पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम मढिया किन्हौटी थाना रामकोट जनपद सीतापुर 2.अशोक पुत्र राम स्वरूप निवासी ग्राम मढिया किन्हौटी थाना रामकोट जनपद सीतापुर 3.उमेश पुत्र सोबरन निवासी ग्राम खानपुर मोहिद्दीनपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 4.इतवारी पुत्र सोहन निवासी मुंशीगंज गुडियाना थाना कोतवाली नगर सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना रामकोट द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर मु0अ0सं0 676/22 धारा 2(ख)(II)/3(1) उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध मारपीट व अवैध शराब बनाने व बेचने जैसे अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है। संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।थाना मानपुर- थाना मानपुर पुलिस द्वारा नकली शराब बेचने जैसे अपराध में संलिप्त 03 अभियुक्तों 1-अमित कुमार गुप्ता पुत्र पुरुषोत्तम गुप्ता निवासी टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 2.आशीष तिवारी पुत्र प्रेम प्रकाश तिवारी निवासी तिवारीपुर नई बस्ती बृजनगर कालोनी सीतापुर रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ कमिश्नरेट 3.अमित निगम पुत्र दिलीप कुमार निवासी सिकन्दरपुर थाना गुडम्बा लखनऊ के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना मानपुर द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर मु0अ0सं0 447/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है,जिनके विरुद्ध अवैध नकली शराब बेचने व धोखाधड़ी जैसे अपराधों में अभियोग पंजीकृत है। संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।थाना कमलापुर- थाना कमलापुर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक कृत्यों में संलिप्त 09 अभियुक्तों 1-श्रवण शुक्ला पुत्र महिनन्दन शुक्ला 2- तुलशी उर्फ भभूति पुत्र मुनेश्वर यादव 3- नीरज रैदास पुत्र जगमोहन रैदास 4-राहुल पासी पुत्र लखन पासी निगण ग्राम शाह जलालपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर 5-रजनीश कुमार जायसवाल पुत्र शत्रोहन लाल जायसवाल नि0ग्राम ब्रजनगर थाना हरगॉव जनपद सीतापुर 6-सर्वेश कुमार जायसवाल पुत्र शत्रोहन लाल जायसवाल नि0 उपरोक्त 7-अवधेश वर्मा पुत्र रामलोटन वर्मा नि0ग्राम दिवियापुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 8-शिवम उर्फ लालू पुत्र नरेश चन्द नि0ग्राम कोटरा थाना बिसवां जनपद सीतापुर 9-अमित सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह नि0ग्राम उम्मेद खेड़ा थाना बन्थरा जनपद लखनऊ के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना कमलापुर द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर मु0अ0सं0 492/22 धारा 2(b)ii, 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है। संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।