अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 9 Second

(सन्तोष उपाध्याय)
आलमबाग। राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चैधरी व पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह एवं एवं पुलिस उपायुक्त अपराध पी.के. तिवारी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास एवं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध अखिलेश सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट अनूप कुमार सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध नेहा त्रिपाठी के कुशल परिवेक्षण में निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक आलमबाग व निरीक्षक शिवानन्द मिश्र व निरीक्षक सतीश चन्द साहू स्वार्ट/सर्विलांस क्राइम ब्रांच लखनऊ के नेतृत्व में थाना आलमबाग पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस क्राइम ब्रान्च लखनऊ टीम के संयुक्त प्रयास से शातिर अभियुक्तगण अन्तर्राजीय गिरोह के चार अभियुगण टप्पेबाज तालिब अब्बास पुत्र इमरीन अब्बास निवासी संगत किला कस्बा महमूदाबाद थाना महमूदा- बाद जिला सीतापुर उम्र करीब 29 वर्ष, अबुजर खान पुत्र सब्बीर खान निवासी- बुडहार टिकरी टोला वार्ड नं0- 15 थाना बुडहार जिला सहडौल उम्र करीब 36 वर्ष,. नजर अब्बास पुत्र फिरोज अहमद निवासी- संगत किला कस्वा महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर उम्र करीब 29 वर्ष, इब्राहिम जाफरी पुत्र वसीरखान निवासी- उमरिया थाना उमरिया जिला उमरिया, मो0 ज्वालामुखी रेलवे स्टाफ वार्ड नं0- 15 उम्र करीब 45 वर्ष को दिन सोमवार को थाना चैराहे से 50 मीटर दूरी पर सी0एन0डब्लू मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चार तमंचा 315 बोर पांच जिन्दा कारतूस, छ मोबाइल फोन व 28500/- रूपये व दो मोटर साइकिल, एक चार पहिया वाहन कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

संत पथिक संस्कार एकेडमी माधवरेती में वार्षिक उत्सव बढ़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

(प्रदीप […]
👉