संत पथिक संस्कार एकेडमी माधवरेती में वार्षिक उत्सव बढ़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 42 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। संत पथिक संस्कार एकेडमी माधवरेती बहराइच में वार्षिक उत्सव बढ़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी थीम ‘नई सोच नई उमंग’ रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत पथिक सेवक समिति के प्रबंधक श्री अवधेश नारायण अग्रवाल एवम् उनकी पत्नी श्रीमती सुधा अग्रवाल जी रही जबकि विशिष्ट अतिथि संत पथिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल मरौचा बहराइच की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा अग्रवाल एवम् संत पथिक आशीर्वाद एकेडमी झिंगहा घाट बहराइच तथा संत पथिक संस्कार एकेडमी माधव रेती बहराइच की डायरेक्टर मैनेजर श्रीमती श्रुति अग्रवाल जी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी व शिक्षक श्री विजय कुमार सेन जी ने किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। स्कूल की छात्रा- छात्राएं प्रकृति मौर्या, दीपिका वर्मा, दिव्यांशी श्रीवास्तव, त्रिशिका शाक्य, पंखुड़ी रावत, निकुंज पटवा आदि ने सरस्वती वंदना एवम् गणेश वंदना गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात नन्हे -मुन्ने बच्चों ने आए हुए अतिथियों के लिये स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद फनी डांस, गोल्डन ऐरा डांस, अग्रिंदनी डांस, भरतनाट्यम आदि स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें सबसे अधिक लोकप्रिय दिव्यांग जनों पर नाटक, ‘हौसलों के शेर’ ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी ने स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल बच्चों के लिए पुस्तकीय ज्ञान के साथ- साथ सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है विशिष्ट अतिथियों ने भी सभी प्रस्तुतियों की सराहना की। स्कूल के डायरेक्टर श्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल जी ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आदर्श कुमार वर्मा जी ने स्कूल के सभी शिक्षकों श्री ओ0पी0 शुक्ला, विनय कुमार शुक्ला, विजय कुमार, संगीता सिंह, स्वाती, शोभना त्रिपाठी, सविता सिंह, विदुषी रस्तोगी, सृष्टि शुक्ला, शिवांगी त्रिपाठी, आंचल सिंह,पूजा, मानश्वी सिंह, ज्योति आदि स्कूल के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग किया जिसकी उन्होंने सराहना की और कहा कि विद्यालय परिवार सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ है । इस दौरान स्कूल के सभी छात्र – छात्राएं तथा सभी सम्मानित अभिभावक- गण मौजूद रहे।

Next Post

प्रेमी युगल के फांसी के फंदे से लटकते मिले शव, आत्महत्या की आशंका, पुलिस तफ्तीश में जुटी

(धर्मेन्द्र […]
👉