बीके सिंह
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिस टीम द्वारा 09 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-थाना पिसांवा पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 55/23 धारा 307 भादवि व 25(1-B) A ACT में वांछित प्रभाकर पुत्र संतराम निवासी कल्याणपुर थाना पिसांवा सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभि0 के पास से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभि0 उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 455/17 में वारण्टी 1.जगदीश 2.रामकुमार पुत्रगण मथुरा सर्वनिवासी बाकरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर व वाद संख्या 196/14 में वारण्टी ललित पुत्र श्यामलाल निवासी बाकरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 378/18 में वारण्टी 1.रमेश 2.मुकेश पुत्रगण दीनदयाल निवासी जमसकरा मजरा बेनी सराय थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना कमलापुर पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः – थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 72/23 धारा 302/120B भादवि में वांछित 1.गंगादेवी पत्नी गंगाराम 2.फुद्दी पुत्र मुन्नू सर्वनिवासी फत्तेपुर थाना कमलापुर सीतापुर 3.सूरज पुत्र श्रीकेशन निवासी भिठौरा पट्टी थाना मछरेहटा सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
Read Time3 Minute, 6 Second