प्रदेश सरकार के कुशल प्रबंधन से संचारी रोग हो रहा है नियंत्रित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 46 Second

(विवेक कुमार) रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन का ही परिणाम है कि प्रदेश के पूर्वांचल के जनपदों में गत चार-पांच दशकों से बच्चों में फैली जानलेवा जापानी बुखार व दिमागी बुखार जैसे संचारी रोग को नियंत्रित कर लिया गया है। प्रदेश के पूर्वी जनपदों में संचारी रोग दशकों से आमजन के स्वास्थ्य को प्रभावित करता रहा है। यह रोग विशेषकर 15 वर्ष से नीचे की आयु के बच्चों को प्रभावित करता रहा है। इस रोग से सैकड़ों बच्चों की जान चली जाती थी।
किन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वर्ष 2017 में सरकार गठन के उपरान्त लगातार व्यापक जनसहभागिता के माध्यम से बचाव के लिए साफ-सफाई, टीकाकरण, जांच, दवाओं का वितरण, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था कर दिमागी बुखार रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया है। प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान लगातार चलाकर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक कार्यक्रम का सन्देश पहुंचाकर रोग से बचाव के उपायों पर बल देते हुए नियंत्रित किया है।
प्रदेश में संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय एवं जन सहभागिता से चलाया जा रहा यह अभियान आज एक सशक्त माडल बन चुका हैे, जिसकी देश और विदेशों में चर्चा हो रही है। अन्तर्विभागीय समन्वय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के साथ बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, पुष्टाहार, नगर विकास, कृषि, पशुपालन, उद्यान, जल निगम, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, चिकित्सा शिक्षा आदि है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में 12 विभागों द्वारा समन्वय बनाकर कार्य किया जाता है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषाहार देते हैं। ग्रामीण ग्राम्य विकास व पंचायतीराज विभाग ग्राम स्तर पर नालियों, जल निकासी, गांवों की नियमित सफाई व मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव/फागिंग कराते हैं। नगर विकास विभाग नालियों मुहल्लों की सफाई, खुली नालियों को ढकने, कूड़ा उठान, दवाओं का छिड़काव, फागिंग आदि करते हैं। उथले हैंडपम्पों को चिन्हित करते हैं। कृषि विभाग किसानों को वैकल्पिक सिंचाई की जानकारी उद्यान विभाग मच्छर रोधी, पौधों को उगाने, पशुपालन विभाग सुअरों के बाड़ों को आबादी से दूर रखने, दिव्यांगजन सशक्ती करण विभाग एईएस व जेई रोग के उपरान्त यदि कोई बच्चा दिव्यांग हुआ है तो उसे चिन्हित कर इलाज व उपकरण दिलाये जाने का कार्य किया जाता है। चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच, दवाओं का वितरण, इलाज, आदि समस्त स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का दायित्व निभाते हैं।
सरकार ने प्रदेश में लगातार चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के माध्यम से समाज और सरकार के बीच संवाद, सहयोग और विश्वास को मजबूत कर संचारी रोगों के विरूद्ध एक निर्णायक लड़ाई छेड़ रखी है। सरकार के अनवरत प्रयास और समाज के स्वैच्छिक सहभागिता का परिणाम है कि इस रोग के विरूद्ध अभूतपूर्व सफलता मिली है।
वर्ष 2017 में एईएस के 4724 रोगी चिन्हित हुए थे और 655 मौतें हुई थी वही वर्ष 2018 से दिसम्बर 2021 तक मात्र 1568 रोगी चिन्हित हुए तथा मात्र 44 की मृत्यु हुई। इसी प्रकार जेई से वर्ष 2017 में जहां 693 रोगी चिन्हित हुए थे तथा 93 की मृत्यु हुई थी। वहीं लगातार अभियान चलाकर जांच, टीकाकरण इलाज का परिणाम है कि दिसंबर 2021 तक मात्र 134 रोगी चिन्हित हुए और मात्र 3 की मृत्यु हुई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने चिकित्सालयों में संचारी रोग के रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्थायें की है। दिमागी बुखार के उपचार हेतु पूर्ण रूप से सुसज्जित 16 पीआईसीयू 15 मिनी पीआईसीयू, 117 ईटीसी, तथा 19 सेन्टीनल लैब संचालित है। प्रदेश सरकार संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु प्रतिवर्ष 3 चरणों में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर इस रोग पर पूर्ण नियंत्रण पाया है। प्रदेश के निष्क्रिय पड़े चिकित्सा केन्द्रों को उपकरण, दवायें तथा मानव संसाधन उपलब्ध कराते हुए इस अभियान को सक्रिय किया गया तथा आम जनता को उनके घर के निकट ही जांच, उपचार आदि समस्त स्वास्थ्य सुविधायें, उपलब्ध कराकर संचारी रोग को नियंत्रित किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 02 अप्रैल 2022 को जनपद सिद्धार्थनगर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ करते हुए इस रोग से बचाव, रोकथाम व उपचार करते हुए पूर्ण नियंत्रण पर विशेष बल दिया है। प्रदेश के जनपदों में आशा कार्यकत्री 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हर घर में जाकर लोगों को दिमागी बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्फ्लाइटिस आदि रोगों से बचाव, लक्षणों एवं उपचार हेतु चिकित्सालयों पर मौजूद इलाज के सभी सुविधाओं के विषय में जानकारी देगी और आम जनता को जागरूक करेगी। प्रदेश सरकार के समन्वय के अन्तर्विभागों द्वारा भी अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है। सरकार द्वारा चलाये गये विशेष अभियानो का ही परिणाम है कि संचारी रोग नियंत्रित हो रहा है।

Next Post

बच्चों को बाल शोषण के विरुद्ध जागरूक किया गया(शकील अहमद) लखनऊ। अप्रैल कैम्पेन के अंतर्गत चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल द्वारा प्रथम संस्था के सेंटर दुबग्गा व रिक्शा कालोनी औरंगाबाद आशियाना में गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को बाल लैंगिक शोषण के विरुद्ध जागरूक किया गया। चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार बच्चों को शोषण के बारे में बताया गया कि उनके साथ शारीरिक शोषण, यौन शोषण, उपेक्षा, भावात्मक शोषण होता है तो उससे बच्चों पर कई प्रकार से दुष्प्रभाव पड़ते हैं जैसे शारी रिक, व्यवहारिक व मानसिक स्वास्थ्य शोषण से ग्रसित होते हैं, इससे वे बहुत डरे हुये रहते हैं या बहुत ज्यादा गुस्सा करने लगते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं, बहुत ही शर्मीले हो जाते हैं, किसी से बात करने में खुद को असहज महसूस करते हैं, कम बोलते हैं, घर के लोगों से भी एक अजीब सा व्यवहार करते हैं। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ललित यादव ने बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया और अपील की यदि कोई बच्चा शोषण का शिकार हो रहा हो तो उसकी सूचना 1098 पर दे, जिससे उस बच्चे की तत्काल मदद की जा सकें। चाइल्डलाइन टीम सदस्य पारुल ने बच्चों को ‘कोमल’ व चाइल्डलाइन लखनऊ की शाट मूवी ‘भूख’ दिखाई और सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में व असुरक्षित स्पर्श से बचाव के तरीके विस्तार से बतायें। उक्त गोष्ठी में प्रथम संस्था से शालनी, निदा, रवि, कविता चाइल्डलाइन टीम से पारुल कुमार, पारुल यादव, इनटर्न वर्तिका, राइदा, निकिता ने सहयोग कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

(शकील […]
👉