चाइल्डलाइन लखनऊ के साथ अन्य संस्थाओं का समाजिक जनजागरण का छठा सप्ताह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 1 Second

(शकील अहमद)
आलमबाग, लखनऊ। राजधानी में चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल द्वारा बाल मित्रवत वातावरण का सृजन करने हेतु दोस्ती सप्ताह के छठे दिन आर्य समाज मंदिर सदर बाजार के प्रबन्ध समिति सदस्यों, निशातगंज पुलिस- चैकी थाना महानगर व विकास नगर के पुलिसकर्मियों संग दोस्ती की। टीम द्वारा सभी को चाइल्डलाइन दोस्ती टैग लगाये गए। केंद्र समनवयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बताया कि भारत में बाल विवाह चिंता का विषय है। बाल विवाह किसी बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के अधिकार से वंचित करता है। कम उम्र में विवाह के कारण लड़कियों को हिंसा, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का अधिक सामना करना पड़ता है। इसका लड़के और लड़कियों दोनों पर ही शारीरिक, बौद्धिक, मनो- वैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ता है, शिक्षा के अवसर कम हो जाते हैं और व्यक्तित्व का विकास सही ढंग से नही हो पाता है। पंडितों आदि को भी इस विषय के लिए जागरूक होना बहुत आवश्यक है जिससे कम उम्र के बच्चों की शादी होने से रोका जा सकें। चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ने बाल-विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में बताते हुये कहा कि यदि किसी व्यक्ति का विवाह संस्थान में किया जा रहा हो तो उसके जन्मतिथि संबन्धित दस्तावेज जरूर देखें, अगर वे नाबालिग हो तो उसकी सूचना 1098 पर जरूर दे, जिससे की उनको बालविवाह के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकें। बालिका की उम्र 18 वर्ष व युवक की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, तभी उनका विवाह संस्थान द्वारा सम्पन्न करवाया जाए। बालविवाह होने के कई कारण हैं जैसे, लड़की की शादी को माता- पिता द्वारा अपने ऊपर एक बोझ समझना, शिक्षा का अभाव, रूढ़िवादिता, अन्धविश्वास, निम्न आर्थिक स्थिति का होना । बाल-विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए सभी को समग्र रूप से आगे आना होगा। केंद्र समन्वयक विवेक शर्मा ने आर्य समाज मंदिर प्रबन्ध समिति, निशातगंज चैकी प्रभारी सुमित कुमार, विकास नगर थाने के चैकी प्रभारी जितेंद्र वर्मा को दोस्ती सप्ताह का मूवमेंटों देकर सम्मानित किया और चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उक्त कार्यक्रम में आर्य समाज मंदिर से डा. हिमांशु गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजाराम यादव, थाना विकास नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, एस.एस.आई. मंगल सिंह, सब्जी मंडी चैकी प्रभारी जितेंद्र वर्मा, मुख्य आरक्षी ऋषि तिवारी, आरक्षी आकाश यादव, महिला आरक्षी पिंकी यादव, ज्योति, निशा व चाइल्डलाइन से कांउसलर सुनील त्रिपाठी, सदस्य ब्रिजेन्द्र शर्मा, शिवम वर्मा, बृजेश सिंह यादव, मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद रहें।

Next Post

माघ मेला 2022-23 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मंडलायुक्त एवं मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में समन्वय बैठक

(मो0 […]
👉