प्रोजेक्ट के साथ काम करने से अत्यधिक स्थाई रहता है ज्ञान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच विकास क्षेत्र तेजवापुर के बीआरसी केंद्र पर श्री अरविंदो सोसाइटी के द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर कार्य करने हेतु अध्यापकों का प्रशिक्षण सत्र चलाया गया। जिसमें ए आर पी नंद कुमार शुक्ला एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त पूरन लाल चैधरी ने अध्यापकों को प्रोजेक्ट के साथ कार्य करने पर होने वाले लाभ का वर्णन किया। श्री अरविंड़ो सोसाइटी से विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोजेक्ट में सभी विषयों को समाहित कर एक बुक तैयार की गई है जिसमें किसी एक टापिक पर छात्रों को कार्य करना होता है इस प्रकार कार्य करने से छात्रों का ज्ञान स्थाई रूप से अत्यधिक समय तक उनके मस्तिष्क में बना रहता है।
इस अवसर पर अब्दुल रहमान, अनुप्रिया श्रीवास्तव, एस के यादव, आत्म प्रकाश मिश्र, मोहम्मद आरिफ, राज नारायण दूबे, शाहनूर आलम, पल्लवी सिंह, असफिया सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें।

Next Post

भाजपा मंडल महराजगंज द्वारा आगामी नगर पंचायत चुनाव से सम्बन्धित बैठक

(अनुराग […]
👉