(राममिलन शर्मा) सरेनी, रायबरेली। रायबरेली जनपद के सरेनी विकास क्षेत्र के छोटे से गांव मदाखेड के विश्वजीत सिंह पीजीटी में चयनित होकर इंटर कालेज के प्रवक्ता बने हैं।
बताते चलें कि पिता तेज बहादुर सिंह के संरक्षण में श्री सिंह ने अपनी प्राथमिक, हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की शिक्षा विवेकानंद इंटर कालेज दुधवन से तथा स्नातक व परास्नातक की शिक्षा कमला नेहरू डिग्री कालेज तेज गांव से प्राप्त की साथ ही बीएड दयानंद पीजी कालेज बछरावां से कर के इंटर कालेज के शिक्षक बनने का सपना लेकर लगातार कई वर्षो से तैयारी कर रहे थे। इस दौरान कई प्राइवेट स्कूलों में अध्यापन कार्य भी किया। वर्तमान में सरेनी स्थित बेनी माधव पब्लिक स्कूल में सेवा दे रहे हैं। साधारण परिवार से होने के कारण चयनित होने तक का सफर संघर्षपूर्ण रहा। अंततः सफलता मिली। हमारे संवाददाता वाई पी सिंह से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने जानकारी दी है की उनको मथुरा जनपद में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। आगे इस सफलता का श्रेय श्री सिंह अपने पिता तेज बहादुर सिंह, मां गीता सिंह, चाचा रण बहादुर सिंह, चाची बीनू सिंह सहित पूरे परिवार को देना चाहते हैं। साथ ही बेनी माधव पब्लिक स्कूल के प्रबंध समिति एवम शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग के लिए भी आभार जताया है। सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रबंधक करन सिंह, अजय सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य राधे श्याम सिंह, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, एल के पांडेय, जे पी पांडेय, राम स्वरूप कुशवाहा, आरती तिवारी, भावना सिंह, ज्योति तिवारी, वन्दना नायक, सरिता, रोशनी सिंह, प्रिया, नीति सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई दी।
मित्रों में संजीव कुमार सिंह धनपाल पुर, अगम सिंह गौतमन खेड़ा, राजेश सिंह कोरिहरा, फईम सरेनी, सतीश, विवेक चैहान जगत पुर आदि लोगों ने खुशी जाहिर की व बधाई दी।
विश्वजीत सिंह बने प्रवक्ता, शुभचिंतकों ने दी बधाई
Read Time2 Minute, 57 Second