एसडीएम ने खनन माफिया सुरेश को भेजा जेल कोतवाल के भरसक प्रयासों पर फिरा पानी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 11 Second

(रवि शंकर/राममिलन शर्मा) महराजगंज राय बरेली। बीते 5 दिन पूर्व जिहवा गांव में पुलिस संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं द्वारा सुरक्षित जमीन पर किए गए अवैध खनन के मामले में कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा खनन माफियाओं को बचाने के भरसक प्रयास पर अंततः पानी फिर गया और जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसीलदार की जांच रिपोर्ट पर लेखपाल की तहरीर पर खनन माफिया पर मुकदमा दर्ज कराकर आज सोमवार को एसडीएम महराजगंज ने पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेजा दिया। ज्ञातव्य हो कि पांच दिन पूर्व कोतवाली से चंद दूरी पर स्थित जिहवा गांव में दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से खनन किया जा रहा था और डफंरो से मिट्टी अन्य जगह पहुंचाई जा रही थी जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सुर्खियों में बन गया जिसके बाद लोगों ने कोतवाल और खनन माफियाओं के गठजोड़ की शिकायत डीएम एसपी से कि थी मामले में डीएम के निर्देश पर तहसीलदार अनिल पाठक और कानूनगो तथा लेखपाल की जांच पड़ताल में खनन अवैध पाया गया था जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल प्रीती गुप्ता ने तहरीर देकर खनन माफिया सुरेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया था मामले में आज सोमवार को एसडीएम शालिक राम ने कोतवाल के हम प्याले खनन माफिया सुरेश कुमार निवासी जिह्वा को धारा 151 के तहत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Next Post

E-Paper- 06 July 2022

Click […]
👉