जनता की सेवा करना व विकास ही मेरा पहला कर्तव्य होगाऋ ठाकुर प्रसाद यादव ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 42 Second

(हरी ओम गुप्ता) सरेनी रायबरेली। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं। वैसे ही सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारकर जनता को अपने ओर आक र्षित करने की कोशिश में लगे हैं। वहीं सरेनी विधान सभा क्षेत्र 182से बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार में जनता को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। ठाकुर प्रसाद यादव द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को देख कर क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है। राजनीतिक गणितज्ञों की माने तो बसपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान बसपा प्रत्याशी के लिए अत्यंत लाभ कारी साबित हो रहा है। इस समय 182 विधानसभा से सभी प्रत्याशी अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं जैसे कि भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र बहादुर सिंह ,बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव, कांग्रेस प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ,सपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह हैंस सभी प्रत्याशियों का दौरा काफी तेजी से चल रहा है तो कहीं ना कहीं 2022 का सरेनी का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होगा जैसा कि हम सभी जानते हैं रायबरेली जिले में 23 फरवरी को चैथे चरण में मतदान होना है और 10 मार्च को निर्णय होगा कि किसके सर होगा ताज क्योंकि सभी प्रत्याशी मैदान पर उतर चुके हैं पूरे जोर-शोर से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं यह तो देखने वाली बात रहेगी आखिर कार सरेनी की जनता किसके सर ताज पहनएगी समीडिया से मुखातिब होते हुए बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से जिस तरह उन्होंने निरंतर क्षेत्र में जनता की सेवा की है साथ ही उनके हर सुख दुख दर्द में उनके साथ शामिल रहना इन्हीं सब प्रयासों का उनको लाभ मिल रहा है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र आज दिनांक 14/02/2022 को विधान सभा क्षेत्र सरेनी के ब्लाक डलमऊ के ग्राम लोधन का पुरवा, पूरे अचल सिंह, पूरे महरानिन, पूरे छीट, धौकल सिह का पुरवा, जगदीश पुर, अचाका पुर, भावानीपुर, सरंजातपुर, खाले का पुरवा, भवानी का पुरवा’ आदि विभिन्न गांवो में में घर घर जाकर लोगो से मुलाकात की और हालचाल लिया हाथ जोड़कर लोगों से अपील किया। आपके प्यार, स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद के लिए सभी सम्मानित बड़े, बुजुर्गों एवं प्यारे भाइयों को बहुत बहुत आभार।
सहित अन्य ग्राम सभाओं में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तूफानी दौरा जोरों पर हैं। इस दौरान उनके सभी समर्थक मौजूद रहे।

Next Post

बसपा के सुशासन को बता लोगो के बीच पहुचे सलाउद्दीन

(सौरभ […]
👉