सरेनी कोतवाली क्षेत्र के 4 नंबर हल्का में आए दिन हो रही हैं जमकर कटान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 23 Second

(जितेन्द्र सविता/राम मिलन शर्मा) सरेनी राय बरेली। लग तो ऐसा रहा है कि लकड़कट्टों पर किसी का आशीर्वाद है। हरे पेड़ों पर जमकर इलेक्ट्रिक आरा चला रहे हैं। आए दिन क्षेत्र में जमकर कटान चल रही है। हरे पेड़ों को जमींदोज किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। तो कहीं जानकर तो अनजान नहीं बने रहते हैं। क्षेत्र में सूत्रों की माने तो वन विभाग की व हल्का इंचार्ज की मिली भगत से हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह प्रेम चक के पास हरे नीम के पेड़ो का कटान तेजी से किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक हरे-भरे पेड़ दिनदहाड़े लकडकट्टों ने वन विभाग की मिली भगत से साफ कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी इस सम्बन्ध में उदासीन रहे। मामला स्थानीय थाना सरेनी से सिर्फ चंद किमी की दूरी पर ही हरे नीम के पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया गया। जानकारी के मुताबिक उक्त हरे पेड़ो का कटान वन माफिआयों द्वारा कराया जा रहा है। विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति। वन विभाग और लकडकट्टांे की रहती है मिलीभगत। गौरतलब है कुछ समय पूर्व भी हरियाली को लेकर सरेनी थाना क्षेत्र मे सैकड़ों की संख्या में पेड़ काट दिए गए। लेकिन महज चंद पैसों का जुर्माना कर मामले को रफा दफा कर दिया गया जाता है। आखिर किसके सहयोग से चल रहा वन माफिया गैंग। आखिर क्यों नहीं होती विभाग के जिम्मेदारों पर कार्यवाही। अब देखना यह होता है कोई कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह लकड़कट्टों का कहर हरियाली पर जारी रहेगा।

Next Post

किलकारी फाउंडेशन की तरफ से वितरण की गई बच्चों को सामग्री

(आशीष […]
👉