(प्रेम वर्मा) दही-उन्नाव। तहसील उन्नाव क्षेत्र के दही में बने 800/400 के0वी0 विद्युत सब स्टेशन दही चैकी द्वारा किसानों को नौकरी का झांसा देकर किसानों की जमीन हड़प ली। लगभग 26 वर्षो से कोर्ट के आदेश के बावजूद भी विद्युत विभाग नहीं दे रहा नौकरी ऐसे में किसानों का परिवार भुखमरी की कगार पर है।
प्राप्त विवरण के अनुसार किसान पुत्ती लाल पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल वा रमेश पुत्र स्वर्गीय देवी ग्राम कुमेदान खेड़ा तहसील उन्नाव थाना दही का मूल निवासी है। इंग्लिश किसानों की भूमि सब स्टेशन 800/400 के0वी0 दही चैकी उन्नाव द्वारा सन 1995 में कब्जा कर लिया था तथा विद्युत विभाग के द्वारा यह लिखित आदेश दिया गया था कि जिस किसान की एक एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहित किया जाएगा। उसके परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी। जिसमें दो लोगों को विद्युत विभाग द्वारा लेनदेन कर नौकरी दे दी गई है। लेकिन पीड़ित किसान पुत्ती लाल और रमेश कुमार को आज तक नौकरी नहीं मिली, लगभग 26 वर्षों से पीड़ित किसानों ने जिले के आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री जनता दर्शन तक अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के द्वारा नौकरी की गुहार लगाई, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में पीड़ित किसानों को न्याय नहीं मिला। जबकि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा 13/2004 के द्वारा आदेश हुआ था कि इसमें दो लोगों को नौकरी दी गयी है! उसी आधार पर पीड़ित किसान पुत्ती लाल वार रमेश कुमार को नौकरी दी जाए। नौकरी ना मिलने से पीड़ित किसानों का परिवार भुखमरी की कगार पर है। सादरी पीड़ित किसानों ने वर्तमान योगी सरकार से अपील की है कि मेरा मामला संज्ञान में लेकर नौकरी दिलाने की कृपा करें ताकि मेरे परिवार की जीविका सुचारू रूप से चल सके।
विद्युत विभाग ने नौकरी का झांसा देकर किसानों की हड़पी जमीन
Read Time2 Minute, 47 Second