(फहीम खान) गोंडा। गोंडा के आईटीआई में युवकों को 27 कंपनियों द्वारा शिशु प्रशिक्षण हेतु 62 एवं 264 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए गए सरकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा मेले वाले दिवस पोर्टल पर अपना पंजीकरण भी कराया गया मेले में कुल 27 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं अधिक संख्या में परशिक्षार्थी एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा किया गया। मेले को माननीय जिलाधिकारी महोदय एवं सीडीओ महोदय ने संबोधित किया जिसमें जनपद में संचालित दो शुगर मिलों में भी शिक्षार्थियों को रखने की सहमति भी प्राप्त हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्रा जी ने भी मेले को संबोधित किया। कार्यक्रम के वरिष्ठ कार निदेशक श्री जीतेंद्र बहादुर मेला प्रभारी रिजवान उल हसन, सतीश वर्मा, राम इंद्र, इकबाल अहमद, हनुमान प्रसाद, अशोक शुक्ला, अशोक वर्मा, रजनीश सैनी, आशुतोष वर्मा, मोहम्मद कलीम, केके यादव, मोहम्मद आदिल, रवि प्रकाश पाठक, यूपी सिंह, सुनील कुमार, संजीव कुमार, अभय सिंह, विवेक मिश्रा, उत्तम वर्मा, रमेंद्र कुमार आदि तथा समस्त राजकीय आईटीआई गोंडा, मनकापुर, तरबगंज, कर्नल गंज एवं प्राइवेट आईटीआई गोंडा ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार अनुदेशक ने किया।
गोंडा आईटीआई के रोजगार मेले में 27 कंपनियों ने किया प्रतिभाग
Read Time2 Minute, 4 Second