परिषदीय स्कूलों के बच्चों की दो दिवसीय वार्षिक जन पदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह खेल मैदान भरोसा में हुआ भव्य उद्घाटन। प्रतियोगिता में राजधानी के आठों ब्लॉक व नगर क्षेत्र की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लख नऊ विजय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई तथा गत वर्ष के चैंपियन द्वारा मशाल दौड़ पूरी करने के स्थान प्रति योगिता का विधिवत आरंभ हुआ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की खो खो, कबड्डी, वालीबाल, रिले रेस लंबी दौड़, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, बैडमिंटन आदि प्रति योगिताएं हुई।
गोला फेंक, चक्का फेंक बालिका वर्ग में बीकेटी की कविता विजेता रही। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में बीकेटी की कविता प्रथम स्थान मिला। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में गोसाईगंज की विजेता जबकि बीकेटी की कविता द्वितीय स्थान पर रहीं।
कबड्डी बालिका वर्ग में बीकेटी की टीम विजेता बनी जबकि माल ब्लाक द्वितीय स्थान पर रहा। योगासन बालक एवं बालिका वर्ग में गोसाईगंज की टीम प्रथम जबकि बीकेटी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन में बालक वर्ग में मोहन लाल गंज के हिमांशु तथा बालिका वर्ग में मोहनलालगंज की ही सोनम को प्रथम स्थान मिला।
वालीबाल बालिका वर्ग में गोसाईगंज की टीम विजेता बनी।
कार्यक्रम में बी ई ओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह, सभी ब्लाकों व नगर क्षेत्र के सभी बी ई ओ, समस्त शिक्षक संघों के प्रतिनिधि तथा व्यायाम शिक्षक रीमा वर्मा, लक्ष्मी सिंह, रेनू कनौजिया, सुधीर सहगल, प्रभाकांत मिश्रा, संजय पांडे, अंजय दास, प्रवेंद्र यादव, संतोष सिंह, कंचन पाठक, जितेंद्र पांडे, संजीव श्रीवास्तव, जितेन सिंह, यदुवेंद्र पांडे शिक्षक, अनुदेशक व उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह राठौर ने बताया कि प्रतियो गिता के अंतिम दिवस प्राथ मिक संवर्ग की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयो जित होंगे।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का हुआ आयोजन
Read Time3 Minute, 25 Second