रायबरेली। जिला सेवा योजन कार्यालय रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 16 नवम्बर 2021 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में मेंक आग्रेनिक इण्डिया एक्जेण्ट एक्वा प्राइवेट लि0, टेक्निक इण्टर प्राइजेज, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लि0, वेल्सपन इण्डिया लि0, मेगा माइण्डस साॅल्यू शन, शिवशक्ति बायोटेक लि0 आदि 07 कम्पनियों लगभग 500 रिक्तियों के साथ प्रति भाग कर रही है। कंपनियों द्वारा बी.डी.एम. ब्रांच मैनेजर, एच.आर. मैनेजर, सेल्स एक्जी क्यूटिया सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेबसाइट डेवल. एच.आर. एक्जीक्यूटिव मल्टीटास्किंग एग्जीक्यूटिव एल.जी.ई.बी.डी.ई. आर.ओ. टेक्नीशियन, ब्रांच मैनेजर एण्ड एग्रीकल्चर आफिसर, वेलनेस एडवाइजर, हेल्पर, आफिस एक्जीक्यूटिव, एग्जी क्यूटिव मार्केटिंग आप रेटर इन टेक्सटाइल कंपनी, स्पिनिंग वीविंग, प्रोसेस सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों हेतु चयन प्रक्रिया संपादित की जायेगी। आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर, स्नातक एवं आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में सम्मिलित हो सकते है।
मेला में प्रतिभाग विभागीय पोटल ेमूंलवरंद.नच .दपब.पद (रोजगार मेला आई0 डी0 4786) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लागिन कर नियोजको व उनके यहाँ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाइन आवेदन कर सकते है अथवा सी0वी0ध्बायोडाटा पंजीयन कार्ड की छायाप्रति के साथ 15 नवम्बर 2021 के प्रातः 10ः00 बजे तक जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली में उपस्थिति हो सकते है।
16 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला, इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले करे प्रतिभाग
Read Time2 Minute, 20 Second