6 महीने से टूटी है सड़क के बीचो-बीच बनी पुलिया, बड़ी दुर्घटना का इंतजार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 49 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। यूं तो कहा जाता है कि जो भी सरकारी कार्य होता है उसमें हमेशा लगभग बंदरबांट होता रहता है कम लागत में घटिया सामग्री से निर्माण कराया जाता है और वह जल्द ही टूट कर बिखर जाता है और शासन द्वारा अच्छा खासा पैसा पास करा लिया जाता है। इस तरीके की तस्वीर अगर आपको देखना है तो ऊंचाहार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे आना होगा जहां की गलियां भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैं।
यहां की जनता ने पंचायत चुनाव में नया प्रधान चुना लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं विकास का पहिया पूरी तरीके से रुक गया है इसी ग्राम सभा के सवैया तिराहा लखनऊ प्रयागराज हाईवे से चांदन का पुरवा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले खड़जां मार्ग में चांदन का पुरवा गांव के मंदिर के पास पिछले लगभग छह महीनों से खडंजा के बीच स्थित पुलिया दो जगहों पर टूटी हुई है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की परंतु छह महीने बीत चुके हैं आज तक उसकी की स्थिति जस की तस बनी हुई है यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी इसको लेकर ग्रामीणों ने टूटी पुलिया के चारों तरफ ईट की दीवार लगा दी परंतु पुलिया खड़ंजा के बीचो-बीच होने के कारण रात्रि में लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं क्योंकि इसी संपर्क मार्ग से करीब दर्जनों गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है और तो और जो गांव में नालियां बनी हुई है इसमें ढकने के लिए चटिया रखी है वह भी टूटकर खंड खंड हो गई है गांव के ही रोहित तिवारी चंद्रिका प्रसाद मौर्य ने बताया कि पिछले छह महीने से यह पुलिया टूटी हुई है।
कई बार प्रधान से शिकायत की गई आज तक यह बन नहीं पाई है यहां पर आए दिन मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल होते थे उससे बचाव के लिए वहां पर हम लोगों ने ईंट रख दी है लेकिन इसके बावजूद मोटरसाइकिल सवार ईट से टकराकर पुलिया के गड्ढे में गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं वही ग्राम प्रधान का कार्य देखने वाले प्रधान पति चंद्रिका लोधी ने कहा कि अभी पक्के काम का कोई स्टीमेट नहीं है जब स्टीमेट होगा तभी वहां पर निर्माण संभव हो पाएगा वही यह बात समझ से परे है कि छह महीने से पुलिया टूटी हुई है अभी तक वहां पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है लग रहा है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी तब तक वहां पर पुलिया का निर्माण संभव नहीं है। एक तरफ जहां प्रदेश की सरकार चैमुखी विकास का वादा कर दोबारा सत्ता में आई तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभाओं में इस तरीके से हो रहे कार्य सरकार को चिढ़ा रहे हैं।

Next Post

लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित कराने में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर -सीएमओ

(संदीप […]
👉