(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चैराहा निवासी सुषमा सिंह व रामकुमारी सिंह दोनों सगी बहनें है जिनका लंबे अरसे से जमीनी विवाद चल रहा है।रविवार की दोपहर दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले।घटना में एक पक्ष से सुषमा सिंह 50 वर्ष व उनकी पुत्री 30 वर्ष व दर्शनी 25 वर्ष व दूसरे पक्ष से रामकुमारी 55 वर्ष व उनकी बहू प्रियंका सिंह 28 वर्ष घायल हो गई, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रामकुमारी सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल पांच लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 5 महिलाएं घायल
Read Time1 Minute, 39 Second