जिला जज व डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह सहित जनपद अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत व अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने जिला कारागार रायबरेली का औचक निरीक्षण कर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैदियों की समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले बने खाने का भी अवलोकन किया गया। महिला कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिला जज व जिलाधिकारी ने महिला बंदियों के बच्चों को चिप्स, बिस्कुट आदि दिया तथा बन्दी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जान कारी ली। जिला जज व जिलाधिकारी ने कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिलाध्पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुअल के अनुरूप सुनि श्चित रखें। जिला जज, जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान कारा गार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा बंदियों से अपील के सम्बन्ध में तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा कारा गार की अनुशासन व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्न ता व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, जेलर व कार्मिकगण उपस्थित रहें।

Next Post

तानों तंज के जरिए ईष्र्या, द्वेष या परपीड़ा में खुशी ढूंढने वालों की उपेक्षा करें तो वे खुद अवसाद ग्रस्त हो जाएंगे

एडवोकेट […]
👉