संदिग्धावस्था परिस्थितियों में 16वर्षीय बालिका का मिला शव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 40 Second

(राममिलन शर्मा) डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बंलीपुर में आज सुबह चार बजे शौच के लिए बालिका का मृत शव गांव के किनारे तालाब में दिखाई पड़ा। बताया जा रहा है तालाब की गहराई लगभग 20फुट गहरा बताया जा रहा है। बालिका का पैर फिसलने कि वजह से बालिका कि तालाब में डूबकर मौत हो गई है। बालिका का शव मिलने से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पिता रामविलास ने बताया कि बड़ी बहन कल्पना ( 2) अर्चना (3)रचना) वा पुत्र शिवम, शिवा, परिजनों के 5 पुत्र थे। जिसमें रचना उम्र 16 साल नेहरू इंटर कॉलेज द्वारा के कक्षा नौ की छात्रा थी ।सारी घर की जिम्मेदारी रचना के ऊपर थी। वही कल्पना की शादी 28 ध्11ध् 2021को हुई थी।वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे घुरवारा चैकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव व डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी अपने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब के बाहर निकाला गयाऔर शव को कब्जे में लेकरघ् पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

सलोन तहसील में युवाओं को मतदाता बनाने की अनूठी पहल

(विवेक […]
👉