(हनीफ अंसारी) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान (साक्षरता निकेतन) लखनऊ के अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लोकल फॉर वोकल अंतर्गत एक उत्पाद प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के कैण्डल, थाल पोश, जूट कार्य, होम मेड मास्क, अगरबत्ती, धूपबत्ती, बच्चों के कपड़े, चादर व चिकनकारी की लोगो द्वारा सराहना की गयी। प्रदर्शनी से पूर्व इण्डिया लिटरेसी बोर्ड की निदेशक सुश्री सन्ध्या तिवारी, आई0ए0एस0 (से0नि0) ने उपस्थित में अनुदेशिकाओंध्अनुदेशकों के परिचय सत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्रत्येक केन्द्र में व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ निरक्षरों को साक्षर तथा नवसाक्षरों को आगे की शिक्षा दिये जाने हेतु प्रेेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही स्वावलम्बन का निर्माण होता है।
वोकल फार लोकल अन्तर्गत उत्पाद प्रदर्शनी में प्रशिक्षिका श्रीमती सुमन ने विभिन्न प्रकार के अगरबत्ती एवं मोमबत्ती, श्रीमती धनपति, मीनू मिश्रा, लक्ष्मी एवं पूजा ने होम मेड मास्क, श्रीमती मालती ने थाल पोश, श्रीमती मंजू प्रकाश ने थाल एवं उसके डेकोरेशन का लाइव डिमॉस्ट्रेशन करते हुए इसकी बाजार में व्यवसाय की मांग एवं पूर्ति के बारे में बताया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया कि वोकल फॉर लोकल अंतर्गत निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न स्थानों में दीपावली को ध्यान में रख कर स्पेशल उत्पादो को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिन्हें उनके द्वारा बाजार में बेच कर आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु संस्थान के कार्मिकों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं उनके द्वारा तैयार उत्पदों को स्थानीय बाजार में उलब्धता हेतु विभिन्न गतिविधियों को साझा किया। वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के मैनेजर इन्द्र प्रकाश गुप्ता एवं पूनम सोनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संस्थान की जनशक्ति सहित प्रशिक्षिका आशा सिंह, निशा श्रीवास्तव, राम लली, रितू सोनी, महेन्द्र वर्मा, अशोक कुमार, सरिता राठौर, पंकज कुमार, गीता, अनीता आनंद, सुनीता आर्य, अमिता, मुजीर अशरफ, पारूल एवं सुनील कुमार आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
लोकल फार वोकल के अंतर्गत लगायी गयी उत्पाद प्रदर्शनी
Read Time3 Minute, 48 Second