डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का बैज अलंकरण समारोह संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 2 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। बृहस्पतिवार को एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का बैज अलं करण समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री कमलेश सोनी चीफ जनरल मैनेजर एन.टी.पी.सी, श्री अरविंद बनर्जी ओ – एम,श्री एस. एम. झा जी एम मेंटेनेंस, श्रीमती वंदना चतुर्वेदी प्रमुख मानव संसाधन ,श्रीमती अनु सोनी प्रथम महिला अध्यक्षा प्रियदर्शनी क्लब, श्री एस. के. मंडल ए. जी.एम.प्रोजेक्ट – स्कूल कोआर्डिनेटर ,श्रीमती विद्या झा एवं श्रीमती मेघा द्दाई आदि मौजूद रहे। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्री डी. के. मिश्रा जी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्कूल कोर कमेटी को मुख्य अतिथि के द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया। स्कूल कोर कमेटी में हेड बाॅय सक्षम कक्कड़, हेड गर्ल सोबिया अंसारी, डिप्टी हेड बाॅय नवनीत यादव,डिप्टी हेड गर्ल शहरीन बानो, डिसिप्लिन बाॅय, राहुल पाल, डिसिप्लिन गर्ल, हर्षिता श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय अमन गुप्ता,स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल आन्या सिंह,कल्चरल कैप्टन बॉय आशु शुक्ला ,कल्चरल कैप्टन गर्ल नुपुर शुक्ला, गंगा हाउस में कैप्टन बाॅय, आदित्य पांडे ,एवम गर्ल में माही शुक्ला ,कावेरी हाउस में कैप्टन बॉय अनुभव सिंह, एवम गर्ल मधुरिमा सिंह, सतलुज हाउस में कैप्टन बाॅय दिव्यांशु द्विवेदी,जबकि गर्ल में, दीक्षा सिंह, यमुना हाउस में कैप्टन बाॅय अंश सिंह जबकि गर्ल में सिद्रा खान को मुख्य अतिथि के द्वारा बैच लगाकर सभी को जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वाह करने की शपथ दिलाई गई।
छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न कार्य के संस्कृति कार्यक्रमों से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अजीत शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों ने प्राथमिक संकाय के बच्चो द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा बनाए कला कृतियों को बहुत सराहा।
विभिन्न हाउस के द्वारा बनाई गई वाल मैगजीन का भी अनावरण हुआ।छोटे छोटे बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य श्री डी.के. मिश्रा जी ने सभी बच्चों को अनु शासन का महत्व बताते हुए उन्हें अनुशासन में सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रधानाचार्य जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। पूरे कार्यक्रम में सभी आवश्यक कोरोना नियमों का पालन किया गया।

Next Post

तहसील सदर, महाराजगंज व डलमऊ के गांव गांव में विद्दिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

(चद्रेश […]
👉