समीर वानखेड़े की पत्नी ने नवाब मलिक के दावों को बताया झूठा, बोलीं- ट्विटर पर कुछ भी लिखने से सच नहीं हो जाएगा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second
  • अक्टूबर 26, 2021  

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा।

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गैरकानूनी रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया। इस पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है।

क्या गलत हैं सारे दावे ?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा।

क्रांति वानखेड़े ने कहा कि हमें कोर्ट क्यों जाना चाहिए ? हमारे खिलाफ आरोप लगाने वालों को कोर्ट जाना चाहिए। हम ‘करोड़पति’ नहीं हैं, हम साधारण लोग हैं। समीर एक ईमानदार अफसर है। कई लोग चाहते हैं कि उन्हें हटाया जाए।

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए जिसमें आरोप लगाया गया है कि ड्रग्स रोधी एजेंसी के भीतर वसूली का गिरोह चलाया जा रहा है और इसमें समीर वानखेड़े और उनके कुछ सहकर्मी शामिल हैं।

Next Post

'भाजपा-आरएसएस के झूठ का करना चाहिए पर्दाफाश', सोनिया बोलीं- पुरजोर तरीके से लड़ें लड़ाई

 अक्टूबर […]
👉