पीड़ित बृजेश ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 52 Second

(अकील अहमद) सरोज नीनगर। लखनऊ के थाना सरोजनी नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरसंड निवासी बृजेश सिंह पुत्र वासुदेव सिंह ने तहसील सरोजनी नगर में अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा की गांव के पूर्व प्रधान पति अमित सिंह उर्फ सोनू सिंह ने गाटा संख्या 1036 1037 जो चारागाह में दर्ज है ,जिस पर अमित सिंह ने फिल्म सिटी बना रखी है । इन दोनों गाटा संख्याओं को फिल्म सिटी से मुक्त कराने के लिए बृजेश सिंह ने उप जिला अधिकारीशम्भू शरण को ज्ञापन सौंपा है। सरोजनी नगर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन मिलते ही बृजेश सिंह पुत्र वासुदेव सिंह निवासी ग्राम पिपरसंड थाना सरोजनी नगर तहसील में स्थित गाटा संख्या 1001 क्षेत्रफल 0.575 जो भूमि भूमिक अभिलेखों में उसर दर्ज है तथा ग्राम सभा समाहित है। उक्त संबंध में उप जिला अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जो भी अवैध कब्जे किए गए हैं चाहे वह कोई भी हो प्रशासन उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करेगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर तहसील ने बताया कि अवैध कब्जे को लेकर एक टीम गठित की गई है उनकी रिपोर्ट के अनुसार ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

दबंगों ने पत्रकार को दी मारने की धमकी

(संदीप […]
👉