(आकाश सिंह) गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्र संघ भवन में सामूहिक रूप से छात्र नेताओं ने बैठक कर आगामी 31अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी कि जयंती पर होने वाले विश्वविद्यालय स्थापना हेतु ट्विटर अभियान के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में इस ट्विटर अभियान के मुहिम को सफल बनाने के लिए जनपदवासियों से अपिल कि।
कार्यक्रम कि विस्तार पूर्वक जानकारी बताते हुए पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी कि जयंती पर हम सभी अपनी एकता दिखाते हुए एक साथ एक मंच पर बिना भेदभाव व संगठन से ऊपर उठकर गाजीपुर विश्व विद्यालय स्थापना कि मांग को लेकर चलने वाले ट्विटर अभियान में सभी गाजीपुर वासियों के समर्थन से एक साथ 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से सरकार को गाजी पुर मांगे यूनिवर्सिटी…रुह्रचऋ दममकेऋनदपअमतेपजल
/उलवहपंकपजलंदंजी /उलवहपवििपबम /कतकपदमेीइरच /ाचउंनतलं1 /ब्डव्ििपबमन्च् /न्च्ळवअज टैग करते हुए ट्वीट करेंगे ताकि हजारों कि संख्या में हुए ट्वीट पूरे भारत में ट्रेंडिंग करते हुए सरकार का ध्यान गाजीपुर की तरफ करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से पंकज उपाध्याय, डां समीर सिंह, पप्पू प्रजापति, राकेश यादव, सत्यपाल यादव, आशुतोष मिश्रा, अमरजीत यादव, उजाला जायसवाल, सुधांशु तिवारी, बृजेश सिंह, सुरेश मौर्या, प्रशांत यादव, रोहित खरवार, राहुल जरगो, राजन यादव,प्रवीण पाण्डेय, आनन्द यादव, दीपक कुमार, अभिलाष यादव, विवेक आर्य, राहुल ठाकुर, रविकांत यादव, अजय यादव, कमलेश यादव, शैलेश यादव, निखिल भारती, सौरव यादव, राजदीप रावत, किशन यादव, जितेंद्र राय, आशुतोष नवल, अभिमन्यु कुमार, राहुल गुप्ता, सुमित शर्मा, अभय विश्वकर्मा, शिवम सिंह, सोनू कुमार, शिवम पाल, रघुराज प्रताप सिंह, अभिषेक पांडे, अंकित यादव, सुशील गहलोत, सुजीत कुमार, अभिषेक द्विवेदी, विशाल सिंह, रोहित सिंह, पीयूष बिन्द, अरुण कुमार, रूद्रमणी त्रिपाठी, अनुराग सिंह, शिवम उपाध्याय सहित सैकड़ों छात्र नेता मौजूद रहें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता अनुज कुमार भारती ने किया व संचालन महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा ने किया।
गाजीपुर विश्वविद्यालय स्थापना कि मांग को लेकर 31अक्टूबर को चलेगा ट्विटर अभियान
Read Time3 Minute, 26 Second