(महोली) सीतापुर समस्त जनमानस को उनका हक दिलवाने के लिए हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के माननीय अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मिश्रा जी विगत ३ वर्षों से समस्त जनमानस को उनका हक गारण्टेड दिलवाने के लिए संवैधानिक अधिकार आयोग एवं मीडिया की कुशलताध्विकास के लिए पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र का गठन कराने हेतु संघर्ष के साथ जन समस्याओं को उभरने के साथ सुधारने की मनसा से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थाना,ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर जनप्रतिनिधि जनसेवक जर्नलिस्ट एवं जनहित में लोक पंचायत आयोजित करने की योजना के तहत हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विजय अवस्थी प्रदेस संरक्षक स्वपन कुमार विस्वास प्रदेश महासचिव लाल सिंह प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे जिला सीतापुर तहसील महोली के बाबा बैजनाथ धाम ३० अक्टूबर २०२१ दिन सनिवार को समय ११ बजे एक बिशाल लोक पंचायत सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका अबाध संचालन हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उत्कर्ष कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाएगा। जनहित की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोक सभा धौरहरा मा० सांसद रेखा वर्मा को अवगत कराया जा चुका है कि पुनः क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी को पत्र भिजवाया जा चुका है। इसके बावजूद कोई कारवाई न होने से क्षुब्द क्षेत्रीय जनता एवं हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जनहित में जनपद सीतापुर महोली क्षेत्र के एकलौते सहीद मुन्ने लाल मिश्र के गांव कैमहरा रघुवर दयाल जाने एवं क्षेत्र की आम रास्ता करीब बीस हजार लोगों की अवरुद्ध कर दी गई सीतापुर से शहजहांपुर रेलवे मार्ग पर उरदौली गेट नंबर 41 को जनहित में खुलवाए जानें को लेकर एक बिशाल लोक पंचायत सेमिनारध्रैली के माध्यम से प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को अवगत कराये जाने की योजना है। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मिश्रा जी उपरोक्त लोक पंचायत सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे। उक्त लोक पंचायत सेमिनार में हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा उपरोक्त मांगों को दोहराया जायेगा। जनहित में संगठन के द्वारा लोक पंचायत सेमिनारध्रैली करने के उपरान्त रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की योजना है। जिसके आयोजक, प्रशान्त अवस्थी निवेदन, नीरज कुमार, प्रधान नरेश वर्मा चन्द्र भूषण तथा संजय बिस्वाश रहेंगे।
हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा महोली में विशाल लोक पंचायत सेमिनार का आयोजन
Read Time4 Minute, 4 Second