पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिए जिला अध्यक्षों को निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 37 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। संगठन ने लखनऊ में बैठक करके प्रदेश के समस्त संगठन के जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जिला महा सचिव वर्तमान एवं पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रदेश के समस्त जिम्मेदार पदाधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी जनपदों मे पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संग ठन की मासिक बैठको तथा प्रत्येक माह किए गए कार्यों की मासिक रिपोर्ट नियमित रूप से प्रतिमाह भेजने के निर्देश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज अहमद ने दिए हैं मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज अहमद ने कहा की कई जनपदों से संगठन की प्रगति रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्राप्त नहीं हो रही है।
यह जानकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा था जबकि पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था निष्क्रिय और लापरवाह पदाधिकारियों को तुरंत पद से हटा दिया जाए और मेहनती इमानदार निष्पक्ष कार्य करने वाले पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाए जिससे संगठन को और अधिक बल और गतिशीलता मिल सके जबकि विधानसभा का आम चुनाव बिल्कुल करीब है और प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज अहमद ने सभी सेकुलर पार्टियों से बातचीत हो रही है कि विधानसभा 2022 के आम चुनाव में किसके साथ समर्थन किया जाए जो संग ठन को सम्मानजनक तरीके से सीटें देकर गठबंधन के साथ साझा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने की बातचीत हो रही है।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि बहराइच, शामली ,हापुड़ ,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं ,अलीगढ़, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, सीता पुर, लखीमपुर, बाराबंकी, अयोध्या, कानपुर नगर, महोबा, प्रयागराज, बलरामपुर, बांदा, से सैकड़ों की तादात में संगठन के सीनियर पदाद्दि कारीयो ने विधानसभा चुनाव में जाने का प्रस्ताव संगठन के प्रदेश कार्यालय को मिल चुके हैं उन प्रस्तावों पर प्रदेश अध्यक्ष की सहमति भी प्रदान हो गई है।
बैठक में मौजूद प्रदेश महा सचिव अली अब्बास, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, प्रदेश सचिव हाशिम बेग, प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस, प्रदेश सचिव इशाक मोहम्मद, अजीज अहमद, रफीक भाई, शमीम शेख, अली अकबर, इजहार खान, महफूज आलम इमरान शाह, तौहीद खान के अलावा संगठन के बहुत से पदाधि कारी मौजूद थे।

Next Post

नट वीर बाबा के वार्षिक मेले में नेताओं सहित पत्रकारों का हुआ सम्मान

(आशीष […]
👉