नट वीर बाबा के वार्षिक मेले में नेताओं सहित पत्रकारों का हुआ सम्मान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

(आशीष शर्मा) असोहा, उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार ब्लॉक असोहा के ग्राम सभा सहरावा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौराणिक मंदिर नट वीर बाबा के वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया दूरदराज से आए सभी नेताओं और श्रद्धालुओं ने को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया वार्षिक मेले का आयोजन समाजवादी पार्टी के शानदार जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया और दूरदराज से आए हुए सभी वरिष्ठ लोगों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।जनता को हंसा कर लोटपोट कर देने की क्षमता रखने वाले जिले के महान जादूगर हरिशंकर रावत जी ने जनता को हंसा कर लोटपोट कर दिया उन्होंने अपनी जादूगरी से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सुनील रावत जी ने अपने उद्बोधन में अपने ग्राम सभा एवं क्षेत्रवासियों के लिए आने वाले विधायक माननीय उदय राज यादव जी से एक इंटर कॉलेज एवं स्वास्थ्य केंद्र की मांग की और नेट वीर बाबा मंदिर के बगल में नहर पर एक पुलिया निर्माण को लेकर भी चर्चा की पूर्व विधायक उदय राज यादव जी ने सभी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा की आज हमारी सरकार आती है तो हम यह वादा करते हैं।
ग्राम वासियों से कहा कि आपको एक इंटर कालेज और स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी यह हम नट वीर बाबा प्रांगण में शपथ पूर्वक कहते हैं भाजपा सरकार पर तंज कसे कार्यक्रम का संचालन सुनील रावत जी ने किया और वहां उपस्थित अजेय ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत असोहा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख बीतेंद्र प्रताप सिंह यादव हरकेश यादव सर्वेश सोनकर जिला सचिव मधुसूदन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक यादव छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष आलोक कुशवाहा छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी यादव धुन्नर प्रधान दिनेश कनौजिया प्रधान शरद यादव प्रधान ओगरा पुर क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू यादव सोनू रावत आजाद कुशवाहा विनोद वर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।।

Next Post

श्री गांधी इन्टर कालेज में सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह व कन्या भोज का हुआ आयोजन

(राम […]
👉