महिला ग्राम संगठन पिलखनी के साथ धोखा धड़ी करने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 22 Second

ब्लाक मिशन प्रबन्धक के पद पर तैनात सन्दीप सिंह के विरूद्व अपने दायित्वों का निर्वहन न करने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जः-आकांक्षा राना
(बु.सूत्र) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड बेहन्दर में ब्लाक मिशन प्रबन्धक के पद पर तैनात सन्दीप सिंह के विरूद्व अपने दायित्वों का निर्वहन न करने और आजाद महिला ग्राम संगठन पिलखनी के साथ धोखाधड़ी करने के कारण थाना कासिमपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है तथा ब्लाक मिशन प्रबन्धक एमएफ एण्ड एफआई सन्दीप सिंह को सेवा से अलग करने हेतु मिशन निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को पत्र प्रेषित किया गया है।


उन्होने बताया है कि यह प्रकरण विकास खण्ड बेहन्दर के ग्राम पंचायत पिलखनी मेें गठित आजाद महिला ग्राम संगठन से सम्बन्धित है। ग्राम संगठन को प्रेरणा टूल बैंक स्थापित करने के लिए रू0 2 लाख जारी किये गये थे। ब्लाक मिशन प्रबन्धक एमएफ एण्ड एफआई सन्दीप सिंह ने ग्राम संगठन द्वारा क्रय किये गये कृषि उपकरण को खराब और मंहगा बताकर वापस करा दिया और शुक्ला सेल्स कारपोरेशन, हरदोई के लिए बिना कृषि यंत्रों की आपूर्ति के 1.90 लाख रूपये का चेक ग्राम संगठनसे जारी कराकर शुक्ला सेल्स कारपोरेशन को दे दिया। ग्राम संगठन की अध्यक्ष गायत्री एवं अन्य सदस्यों ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। इस पर उपायुक्त स्वतः रोजगार को जॉच सौपी गयी। जॉच में प्रकरण सामने आया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए ब्लाक मिशन प्रबन्धक एमएफ एण्ड एफआई सन्दीप सिंह के विरूद्ध धनराशि की वापसी करने, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने और सेवा से निष्कासित करने के आदेश दिये गये। इस पर सन्दीप सिंह द्वारा धनराशि वापस कर दी गयी है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रकरण में सन्दीप सिंह के विरूद्ध थाना कासिमपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने ब्लाक मिशन प्रबन्धक एमएफ एण्ड एफआई सन्दीप सिंह को सेवा से निष्कासित करने के लिए मिशन निदेशक, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ को पत्रालेख भेज दिया है।

Next Post

जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोलकर तकलीफों, मुसीबतों में राहत ले लो - बाबा उमाकान्त जी महाराज

संत […]
👉