समाजवादी सविता समाज जन संदेश यात्रा की बैठक हुई संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 40 Second

(आशीष शर्मा) उन्नाव। जनपद अवा कांटिनेंटल होटल पर सविता समाज के लोगों को जोड़ने के लिए जन संवाद कार्यक्रम संपन्न जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रदेश सचिव संजय विद्यार्थी सविता उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राम किशुन लोधी जी संचालन वीरेंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष जी ने किया संजय विद्यार्थी ने कहा कि सविता समाजकी सच्ची हितैषी समाजवादी पार्टी है जो कि कर्पूरी ठाकुर साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करती रही है शोषित वंचित गरीब मजदूरों को हक अधिकार दिलाने में समाजवादी पार्टी आगे रही हे संजय विद्यार्थी ने कहा समाज में पैदा होने से निधन तक अगर कोई समाज सबके साथ खड़ा है तो वह सविता समाज है,इसलिए आप लोगों से निवेदन और आग्रह करने आया हूं आप चाहते हैं समता मूलक समाज की स्थापना हो जननायक कर्पूरी ठाकुर डॉ राममनोहर के सपनों को साकार हो आप सभी को अखिलेश यादव जी के साथ समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा , चंद्रशेखर आजाद और निराला की इस धरती को नमन करते हुए यह हमारी यात्रा का 44 वां जनपद है 1977 में तीन परसेंट गरीब इस समाज को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने दिलया था डॉ राम मनोहर लोहिया का पालन पोषण एवं पढ़ाई लिखाई भी हमारे नए समाज ने किया था उत्तर प्रदेश में 3 परसेंट सविता समाज की भागीदारी है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी अगर लेना है तो समाजवादी पार्टी को वोट करके माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम हमारा समाज करेगा ऐसी हम इस समाज से अपेक्षा करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने एक झूठा वादा किया था कि हर जिले में कर्पूरी ठाकुर जी के नाम एक सड़क बनेगी जो ना आज तक बनी है नहीं बन पाएगी बनेगी तो सिर्फ कागजों पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा सविता समाज जो रोड पर कृपाल और कुर्सी लगाकर अपना काम करते हैं इन सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन करेंगे इनको गुमटी दिलाने की कार्य किया जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामकिशन लोधी जी ने सभी सविता समाज के कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कंधे को मजबूत करें और साइकिल वाला बटन दबाएं डॉ अरुण सविता धर्मेंद्र सविता जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आशीष शर्मा (पत्रकार) जिला महासचिव सुरेश पाल आशा अग्रवाल सोना रावत अमन साहू भगत सिंह टीटू पार्षद दिनेश कविता राणा शर्मा शिव शंकर सविता पिंटू सविता राजू सविता गौरी सविता शारदा सविता विनोद सविता अजीत सविता सोनू सविता पंकज सविता कमलेश सविता राकेश सविता अवि नाश सविता हिमांशु सविता नीरज शर्मा अनिल शर्मा लल्लन ठाकुर रण जीत सविता बृज मोहन जमाल सल मानी स्वतंत्र कुमार सवि ता रमेश शर्मा सभी साथियों ने एक शुरू से संकल्प लिया आने वाले 2022 में जन कल्याणकारी सरकार मनी अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में जब तक ये सविता समाज बना नहीं लेगा तब तक चैन की सांस मिलेगा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Next Post

अब ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर बनेगा ई श्रम कार्ड

(मनोज […]
👉