खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में न्याय पंचायत स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 44 Second

(राम मिलन शर्मा) दीन शाह गौरा। न्याय पंचायत रसू लपुर धरावा विकासखंड गौरा की प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा में खेलकूद प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशन में दिनांक 8/10 /2021 को संपन्न हुई खेल प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होने बताया कि खेल से शारीरिक और मान सिक विकास होता है बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है प्रतियोगिता में कक्षा आठ का दबदबा बर करार रहा कबड्डी में अंकज, अनुज, अर्जुन, विमल, शुभम राजू इसी तरीके दौड़ में भी नंदिनी अर्जुन सुमित शुभी मौर्य अदिति कनौजिया प्रथम स्थान में रहे संकुल प्रभारी बजरंगबली शिक्षा संकुल द्दर्मेंद्र कुमार अरविंद कुमार साथ में खेल शिक्षक मीनू शुक्ला प्रेमलता चंद्रप्रकाश राजबहादुर राहुल त्रिवेदी नितिन मिश्रा उदय चंद वा इंचार्ज प्रधानाध्यापक कृपा शंकर मिश्र व संकुल शिक्षक अर्पित यादव आशा अभिषेक व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Next Post

जुलूस पर रहेगी रोक, त्यौहार में खलल डालने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही

(संदीप […]
👉