(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। दुर्गापूजा व दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व क्षेत्रधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी थानों में उनके द्वारा पीस कमेटी की बैठक की जा चुकी है। दुर्गा पूजा समिति व आयोजकों को त्योहार से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा चुके हैं। मूर्ति विसर्जन के रास्ते व घाट का निरीक्षण कर लिया गया हैं,क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत व ढीले तारों के मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी तथा मूर्ति का आकार भी छोटा रखा जाएगा। सभी दुर्गा पूजा पंडालों व रामलीला पर पुलिस बल तैनात रहेगी। इसके अलावा आयोजक भी रात्रि के समय अपने स्वयंसेवी पूजा पंडाल पर तैनात करेंगे। पंडाल के भीतर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना,हो यह दुर्गा पूजा समिति द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर रोक है, केवल छोटी पिकअप का ही प्रयोग विसर्जन के लिए किया जाएगा। सभी थाना प्रभारी मूर्ति विसर्जन के रास्ते व घाट का निरीक्षण कर ले। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस गश्त तेज करते हुए, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए। पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वाले व सौहार्द अमन-चैन बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा सभी जनपदवासियों को नवरात्रि व दशहरा त्योहार की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से बनाएं। कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे कि जिले की छवि खराब हो। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त मूर्ति विसर्जन रूट को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तत्काल सही करा ले। मूर्ति विसर्जन के रास्ते पर यदि विद्युत लाइन ढीली है तो उसको सही करा ले। मूर्ति विसर्जन घाट का समतलीकरण, घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई, विसर्जन के दौरान कोई भी व्यक्ति पानी में गहराई तक ना जाने पाए इसके लिए बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष,अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर रोहित मौर्य, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, जनपद के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
जुलूस पर रहेगी रोक, त्यौहार में खलल डालने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही
Read Time4 Minute, 46 Second