आढ़त में ही पहले से भीड़ में लगे बैठे थे अज्ञात बदमाश व्यापारी के जमीन में बैग रखने के बाद दिया घटना को अंजाम। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी में इंट्री रिकार्ड नही दोपहर के रिकार्ड में भागते दिखे संदिग्ध। बिना नम्बर की बाइक का बदमाशो ने किया इस्तेमाल जांच में जुटी पुलिस। मंडी में पहले भी हुई ऐसी घटनाएं जिसमे पीआरडी जवानों को भेजा गया था जेल।
(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन 4 अक्टूबर। क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की चहल कदमी व गांवो में छुटमुट चोरियों की खबर प्रकाशित होने के 24 घण्टे बाद अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र गल्ला मंडी से व्यापारी का कैस से भरा बैग पार कर फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मंडी में लगे कैमरे को खंगाला तो उसमे सुबह की एंट्री गायब थी बस दोपहर घटना में दो संदिग्ध युवकों को पाया गया जो कि बिना बाइक से फरार होते दिख रहे।वही व्यापारी द्वारा अपने बैग में लगभग 5 लाख से ऊपर की धनराशि का आंकलन किया गया।
गौरतलब हो कि कदौरा क्षेत्र हाइवे पर स्थित बबीना गल्ला मंडी समिति में सोमवार को श्री कृष्णा इंटर प्राइजेज फर्म के व्यापारियो का कैस से भरा बैग दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश उभाड़ कर फरार हो गए जब किसान को रुपये देने की बात आई तब व्यापारी को बैग चोरी की घटना की जानकारी होने से हड़कम्प मच गया।
मामले में फर्म मालिक व्यापारी शतीश पुरवार पुत्र रामशंकर निवासी कदौरा द्वारा बताया गया वह मंडी में अपने साझेदार रमेश चन्द्र के साथ मंडी में किसानो के माल की खरीदद्दारी कर रहा था एव केस बैग उसके पास था आढ़त में भीड़ होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे लगभग उसने कई किसानो का माल तुलाया जिन्हें व्यापारी शतीस द्वारा बैग से रुपये दिए गए एव उसके बाद उक्त व्यापारी ने उक्त केस बैग कुर्सी के बगल में नीचे जमीन पर रख दिया तभी उसका बैग किसी अज्ञात टप्पेबाजों ने पार कर दिया जिसकी जानकारी व्यापारी को नही हुई समय लगभग 1बजकर 50 मिनट पर किसान मोहन लाल निवासी परौसा द्वारा अपने 320 रूपये मांगे तो व्यापारी द्वारा देखा कि बैग गायब था जिसके बाद मौके में हड़कम्प मच गया सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस में थानाध्यक्ष रवींद्र नाथ द्वारा जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी पर नजर डालना चाही तो मालूम चला कि मंडी लापरवाही के चलते सुबह की एंट्री कैमरे में नही था एव दोपहर की एंट्री में देखा गया तो मालूम चला कि दो युवक संदिग्ध जिसमे एक मौके से पैदल भागा है व दूसरा बिना नम्बर की बाइक से हाइवे पर बबीना की तरफ भागा है। लेकिन कैमरे में टाइमिंग भी गलत शो हो रही है घटना 1ः50 की है लेकिन कैमरा 1ः12 मिनट पर शो कर रहा है।
पूंछतांछ पर व्यापारी द्वारा कहा गया कि 5 से 10 लाख तक लगभग केस बैग में रहा होगा जो कि कन्फर्म नही है। वही पुलिस द्वारा केस को लेकर व्यापारी से डिटेल देने की बात कही गयी जिसमें कितना रुपया वो किसानों को दे चुके है।
फिलहाल उक्त टप्पेबाज बाइज्जत मौके से फरार होने में सफल रहे। वही मंडी में पूर्व में भी आढ़तियों के यहां गल्ला चोरी व केस चोरी की घटना हो चुकी है जिसमे पुलिस द्वारा कोई यहम सुराग हाथ न लगने पर पीआरडी जवानों को ही जेल भेजा गया था।
जबकि तीन दिन से गांव क्षेत्र में अज्ञात नकाब पोष बदमाशो की चहल कदमी की चर्चा है जो कि बेफिक्र होकर रातों में बबीना गांव के अंदर देखे जा चुके है। एव अखबार में प्रकाशित खबर में क्षेत्रवासियों को सावधान भी किया गया था।
मामले में निरीक्षक रवींद्र नाथ यादव द्वारा कहा गया कि उक्त घटना में व्यापारी वर्ग की लापरवाही उजागर हुई है जिसमे कैस का बैग बेभूल होकर भीड़ में जमीन पर क्यो छोड़ा गया।सूचना पर जांच जारी है वही बैग में कितना कैस था इसकी डिटेल ली जा रही है साथ जल्द ही घटना का खुलासा कर कार्यवाही की जाएगी।
कदौरा क्षेत्रा गल्ला मंडी में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने किया व्यापारी का लाखो के कैस से भरा बैग पार
Read Time5 Minute, 42 Second