(प्रदीप यादव) बहराइच। डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम एवं बचावों तथा नियंत्रण के लिए जनपद के चिकित्सालयों पर दवाओं, संसाधनों, चिकित् सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता इत्यादि की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने समस्त प्रभारी चिकित्साद्दि कारियों को निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ अनिवार्य रूप से अपनी तैनाती स्थल पर निवास करें।
उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों की प्रभावी रोकथाम एवं उपचार हेतु सभी चिकित्सालयों में दवाओं एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। प्रभारी चिकित्साधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे आवश्यक दवाओं इत्यादि की उपलब्धता हेतु समय से मांग पत्र जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराते रहें। डा. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित को सचेत किया कि तैनाती स्थल पर निवास न करने वाले अधि कारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 27 सितम्बर 2021 को संचालित होने वाले कोविड मेगा टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 75 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके। डा. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि पूर्व में संचालित मेगा ड्राईव हेतु बनायी गयी वैक्सीनेशन टीमों में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाय ताकि आसानी के साथ लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे स्थान जहॉ पर कम वैक्सीनेशन हुआ है, ऐसे क्षेत्रों में कलस्टर बनाकर टीकाकरण कराया जाय। डा. चन्द्र ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जो भी लक्ष्य प्राप्त किया जाय उसकी अनिवार्य रूप फीडिंग भी करायी जाय ताकि जनपद की रैंक प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिया कि जनपद में संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्टाफ को 25 सितम्बर को आयो जित होने वाले गरीब कल्याण मेले में सम्मानित किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पूर्व में संचालित हुए टीकाकरण अभियान में प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के नेतृत्व में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने पुनः सभी से अपेक्षा की पूर्व के अभियानों की भांति आगामी मेगा टीकाकरण अभियान को भी सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। जिलाद्दि कारी डा. चन्द्र द्वारा आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी कैसरगंज डा. एन.के. सिंह, चित्तौरा के डा. कुॅवर रितेश, तजवापुर के डा. अभिषेक अग्निहोत्री, विशेश्वरगंज के डा. उत्कर्ष मिश्रा, डीडीएचई आईओ बृजेश सिंह तथा प्रद्दा नमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु एमओआईसी रिसिया डा. अतुल श्रीवास्तव, महसी के डा. प्रवीन एवं कैसरगंज को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के क्रियान्व यन किये जाने हेतु डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेन्स प्लान कमेटी की बैठक के दौरान विकास खण्डवार आईसीडीएस विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपद में मानक के अनुसार ड्राई राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, डीपीओ जी.डी. यादव, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, बीएसए अजय कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
तैनाती स्थल निवास करें चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ-जिलाधिकारी
Read Time5 Minute, 51 Second