पोषण विशेषज्ञों ने स्वस्थ, सुपोषित और सेहतमंद रहने के बताए राज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 16 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। जिले के आईसीडीएस यानी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सेंटर फार एडवोकेसी ऐंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से गुरुवार को मीडिया संवेदी करण कार्याशाला का आयो जन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिला अधिकारी सदर तहसील अरुण कुमार गौड़ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार व समस्त सीडी पीओ के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सितंबर माह में मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य लोगों में पोषण संबंद्दी जानकारी व व्यवहार परिवर्तन लाना है, ताकि देश से कुपोषण के उन्मूलन में एक कदम आगे बढ़ा जा सके।
उप जिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़ ने कहा कि पोषण अभियान से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि हर गर्भवती महिला को उसके खानपान की जान कारी मिले, ताकि शिशु में कुपोषण को शुरुआती दर में ही रोका जा सके। इसके लिए जन आंदोलन की जरू रत है और इसमें मीडिया की महती भूमिका है द्य उन्होंने सही पोषण देश रोशन के लिए मीडिया से सहयोग की अपील की।
डीपीओ राजेन्द्र कुमार ने कहा कि भोजन की थाली में प्रयाप्त मात्रा में विटामिन और पोषक तत्वों की कमी से कुपोषण होता है। यह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट है, जो सामान्यतः बच पन से प्रारम्भ होता है। इलाज न होने पर, कुपोषण शारीरिक अथवा मानसिक विकलांगता, वजन में गंभीर कमी एवं कई बीमारियों का कारण बन सकता है। इसे खत्म करने के लिए सरकार हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाती है। स्वास्थ्य एवं पोषण सुवि द्दाओं में देश ने अपेक्षित तरक्की भी हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने कार्य शाला में उपस्थित सभी मीडिया बंधुओं से सही पोषण और देश रोशन का संदेश समुदाय के आखिरी पंक्ति तक पहुँचाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
सत्येन्द्र सिंह सीडीपीओ उतरौला ने विभागीय योज नाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए बाताया कि विभाग का यह प्रयास है कि पोषण माह के माध्यम से जिले के सभी लोगों को पोषण, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, माता व बच्चों के लिए उचित पौष् िटक आहार व अन्य की जान कारी पहुंचाई जा सके। इसके अलावा रेनू जयसवार, सीडीपीओ पचपेड़वा, डा. संदीप कुमार, सीडीपीओ रेहरा बाजार, संजीव कुमार, सीडी पीओ शहर, प्रियंका दूबे सीडी पीओ हरैया सतघरवा, राकेश कुमार वर्मा सीडीपीओ देहात व गरिमा श्रीवास्तव सीडीपीओ गैंसड़ी ने पोषण के विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ उतरौला सत्येन्द्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये सीडीपीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया जिस गाँव में अभी आँगनवाड़ी सेंटर नहीं है उसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।
अनुमोदन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं एक सवाल कि मेरे घर आंगनवाड़ी नहीं आती है के जवाब में सीडीपीओ ने बताया कि आंगनवाड़ी विशेष कर उन घरों में जाती हैं जहां लाभार्थी होते हैं ।
इस मौके पर जिला पोषण विशेषज्ञ सीमा शुक्ला, विक्रमशिला के जिला समन्व यक विजय मिश्रा, सीफार के मंडलीय समन्वयक सुशील कुमार वर्मा, सीफार जिला समन्वयक गोंडा रवि मोहन तिवारी, जिला समन्वयक अयोध्या विनय श्रीवास्तव, सीफार जिला समन्वयक बलरामपुर रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

लखनऊ करणी सेना की संगठन विस्तार व परिचयात्मक बैठक का हुआ आयोजन

(अकील […]
👉
preload imagepreload image