-हरियावां क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना
-रविवार शाम से लापता थी मासूम
(धर्मेद्र सिंह) हरदोई। हरियावां क्षेत्र के एक गांव में मासूम की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। मासूम रविवार शाम से लापता थी। परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों ने शव को देखा और स्वजन को जानकारी दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हरियावां के एक गांव निवासी मासूम कक्षा दो की छात्रा थी। परिजन ने बताया कि रविवार की शाम को मासूम घर से नारी की सब्जी तोड़ने के लिए खेत के लिए निकली थी, देर शाम को जब वह वापस नहीं आई तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सोमवार दोपहर गांव का एक बच्चा गन्ने के खेत में शौच करने के लिए गया था, जहां पर उसने मासूम का शव पड़ा देखा और शोर मचाते हुए गांव पहुंचा। इसके बाद गन्ने के खेत पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार मासूम की दुष्कर्म के बाद चाकू मारकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी पर एएसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह, सीओ हरियावां शिवराम कुशवाहा और थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतका के पिता ने गांव निवासी बाबू पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।