(राममिलन शर्मा) नगर स्थित तपस्वी आश्रम डलमऊ बाईपास रोड पर विश्वकर्मा समाज ने भगवान विश्वकर्मा जी की विशालकाय मूर्ति की स्थापना हुई विश्वकर्माजी की प्रतिमा स्थापित कर बहुत ही धूमधाम से पूजा अर्चना की गई विश्वकर्मा डा.ॉ छेदीलाल शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों मंत्रो चार के साथ स्थापित किया गया। जिसमें समाजसेवी हंस राज विश्वकर्मा पुतान विश्व कर्मा सोहन विश्वकर्मा गंगा सागर विश्वकर्मा रवि शंकर विश्वकर्मा अप्पू शर्मा श्री राम शर्मा द्वारा स्थापित की गई उसके उपरांत आल्हा गायन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसद प्रति निधि के एल शर्मा नगर पंचा यत अध्यक्ष सरिता गुप्ता व अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपेंद्र गुप्ता महेश शर्मा व क्षेत्र की समाज सेवी सुधा द्विवेदी रविंद्र सिंह समाजसेवी मनोज कुमार द्विवेदी डा.ॉ बैजनाथ विश्वक र्मा न्यू स्टैंडर्ड स्कूल के प्रबंद्दक शशिकांत शर्माऔर बहुत ही भक्त गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लालगंज रायबरेली भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती में की गई भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति की स्थापना
Read Time1 Minute, 33 Second