(पवन प्रजापति ) बीकेटी बीकेटी बाबा आदित्यनाथ की सरकार आते ही सरकार की तरफ से एंटी टास्क फोर्स का गठन किया गया था जिसमें फ्रॉड करने वाले अवैध जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे परंतु जमीनी फ्रॉड करने वालों पर इसका असर देखने को नहीं मिला बीकेटी क्षेत्र के ग्राम दिनकरपुर झलाआ की रहने वाली महिला अनीता पत्नी महेश ने आरोप लगाया एक एग्रीमेंट कर दूसरे को जमीन बेचने मामला लिखित तहरीर में आया है पीड़ित अनीता ने बताया वर्ष 13,08, 2014 में करीब तय प्रतिफल की धनराशि 26,66,000 लाख जिसमें दिया गया बयाना के तौर पर घ्400000 देकर तीन साल का एग्रीमेंट कराया था शेष धनराशि 21,66,000 बकाया जो कि बैनामा के समय देना था।
आरोपी रूपरानी पत्नी चंदी ग्राम रजौली ने जमीन को बाद में किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। अनीता ने थाना प्रभारी बीकेटी से लगाकर उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी,मुख्यमंत्री ऑफिस तक चक्कर काटने के बावजूद अभी भी तहरीर दर्ज नहीं की गई दर-दर भटक रही महिला फांसी लगाने को मजबूर परिवार।
एग्रीमेंट के बाद दूसरे को बेच दी जमीन
Read Time1 Minute, 40 Second