फिरोजाबाद में आयुष्मान भारत दिवस का डी एम व सांसद की उपस्थिति में हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 56 Second

(देवेंन्द्र प्रताप सिंह ) जनपद में आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सासंद चंद्रसैन जादौन व जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की उपस्थिति में आयुष्मान भारत दिवस आयोजित किया गया, जिसमें लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने जनता से कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी इस महत्वपूर्ण योजना में सूची के अनुसार पात्र लाभार्थी निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते है, जिसके लिये किसी भी प्रकार का कोई शुल्क लाभार्थी को नहीं देना होगा एवं योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में चिन्हित बीमारियों के अन्तर्गत निःशुल्क प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज ले सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया एवं पात्रता सूची के अनुसार समस्त लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य से गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील की। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस समय श्रमिकों के गोल्डन कार्ड भी श्रम विभाग द्वारा कैम्प लगाकर बनाये जा रहे हैं। सम्बन्धित लाभार्थी श्रमिक, श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर लाभार्थी पात्रता सूची देख सकते हैं एवं अपने क्षेत्र में गोल्डन कार्ड का कैम्प लगवा सकते है। उन्होने इसके अतिरिक्त गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को सुना एवं आयुष्मान भारत प्रबंधक गौरव शाक्य को उचित निर्देश देते हुए मौके पर लाभार्थियों की आयुष्मान भारत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण कराया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 23 सितम्बर 2018 को आरम्भ हुई इस योजना को सफल संचालित होते हुए 3 साल पूर्ण हो चुके हैं। जनपद में अब तक लगभग 4000 मरीजों का जनपद के अस्प तालों द्वारा इलाज हो चुका है एवं लगभग 151000 लाभा र्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। उन्होने योजनान्तर्गत उपचारित मरीजों को भी मंच से जनता को रूबरू कराया। कार्यक्रम में उपचारित लाभार्थी द्वारा इस योजना से लाभान्वित होकर संतुष्टि व्यक्त की गई एवं योजनान्त र्गत सराहनीय कार्य करने वाले योजनाबद्ध अस्पतालों ओम हास्पीटल, जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेण्टर एवं सामु0 स्वा0 केन्द्र टूण्डला को प्रषस्ति पत्र दिया गया एवं आयुष्मान मित्रों एवं योजना के जिला स्तरीय मैनेजर गौरव शाक्य व अतुल दीक्षित एवं जितेन्द्र वर्मा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फिरोजाबाद को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

सह अध्यक्ष जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन

(मोनू […]
👉