(मोनू शर्मा) उरई, जालौन। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (दीवानी न्यायालय परिसर) जालौन स्थान उरई द्वारा जारी प्रेस विज्ञिप्त में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी दिनांक 11 सितम्बर 2021 को आयो जित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घ टना अधिकरण से संबंधित सुलह योग्य चिन्हित विचारा द्दीन एमएसीपी0 वाद की कई याचिकाओं में पक्षकारों के मध्य विगत दिनांक- 10 अगस्त 2021, 12 अगस्त 2021 एवं 27अगस्त 2021 को प्रारम्भिक सुलह-वार्ता सम्पन्न करायी गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा बताया गया कि जिला जज श्री तरूण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोजन आगामी 2 सितंबर 2021 (गुरूवार) से 7 सितंबर 2021 (मंगलवार) नियत की गयी हैं।
यह बैठकें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण नेहरू बाल मन्दिर परिसर अम्बेडकर चैराहा के पास उरई में अपरान्ह 02ः30 बजे से मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में हांेगी। इन प्री-ट्रायल बैठकों में पीठ के न्यायिक अधिकारी और बीमा कम्पनी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सचिव श्रीमती यादव ने समस्त वादकारियों से अपील करते हुये कहाकि लम्बित दीवानी एवं मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित वादोंध्मुकदमों में सुलह-समझौता करने के इच्छुक व्यक्ति/ संबंधित पक्ष, संबंधित न्यायालय द्वारा भेजे जा रहे नोटिस में वर्णित तिथि व स्थान में समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधि करण में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
Read Time2 Minute, 36 Second