(मनोज मौर्य) सलोन रायबरेली। तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे काली तिवारी का पुरवा उमरी निवासी राम लखन पुत्र बृजलाल उर्फ बिजऊ ने जिले के डीएम को एक शिकायती पत्र दिया।
जिसमें उनका आरोप है कि उन्होंने अपने खेत की हक बरारी के लिए सलोन तहसील न्यायालय में अपील की थी जिस की पैमाइश संबंधित न्यायालय से जमीन माप के लिए 24 जुलाई को लेखपाल व कानूनगो को मौके पर भेजकर सत्यापन किया गया वही पीड़ित इस माप से संतुष्ट नहीं है।
पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल व कानूनगो द्वारा पैमाइश ना करके उसे गोल माल किया गया साथ ही लेख पाल व कानूनगो द्वारा घ्5000 की मांग की गई और ना देने पर बताया गया कि जहां आबादी व तालाब है उसकी माप नहीं हो सकती है।
साथ ही पीड़ित का आरोप है कि उसकी भूमि धरी जमीन खाली पड़ी है जिसे लेखपाल व कानूनगो चिन्हित नहीं करना चाह रहे हैं। कुछ भूमाफिया उस जमीन पर अवैध कब्जा की नियत बनाए रखे हैं।
पैमाइश के नाम पर लेखपाल व कानूनगो पर रुपए मांगने का आरोप
Read Time1 Minute, 28 Second