(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वताया गया कि मण्डलायुक्त झांसी मडण्ल झांसी द्वारा निर्देश दिया है कि सांस्कृतिक धरोहर गांव अथवा नगरीय क्षेत्रों में हो उन्हे चिन्हित किया जाये एवं गांवों तथा शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले कलाकार तथा लोकगीत, लोककथा, जादूगर, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले तथा बढ़ई कार्य करने वाले व्यक्तियों को लेखपाल द्वारा चिन्हित कराकर उनकी सूची बनाई जाये ताकि सांस्कृतिक धरोहरों तथा लोक कलाकारों का पुनरूद्वार किया जा सके साथ ही विपन्न एवं वृद्व कलाकार वह किसी भी विधा के हो उन्हे चिन्हित करें तथा सांस्कृतिक विभाग द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना से लाभान्वित कराये यदि संभव न हो तो उन्हे वृद्वावस्था पेंशन से लाभान्वित किया जाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि गोवंशों को गौशालाओं में सिफ्त किया जाये, यदि किसी भी क्षेत्र में सड़को पर गौवंश घूमते हुए पाये जाते है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करके उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी समस्त अधिशासी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में साफ- सफाई पर ध्यान दे तथा मच्छारों के लार्वा मारने वाली दवा की फांगिग कराये ताके डेंगू आदि का खतरा कम हो सके। पिछले माह के विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान उन्होने व्यापार कर, स्टाम्प रजिस् ट्रेशन, वाहन कर, यात्री कर, आबकारी, खनन, विधुत एवं भू-राजस्व की प्रगति की जान कारी की जो विभागों द्वारा प्रगति के संबंध में बताया गया। जिलाधिकारी ने विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति धीमी पायी जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये इसे अगले माह तक प्रगति में तेजी लाये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने इस संबंध में संबंधित विभागों द्वारा राजस्व वसूली के संबंध में क्या-क्या किये जा रहे है उसकी भी जानकारी की तथा उसमें तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मण्डी वसूली तथा समस्त नगर पालिकाओं के राजस्व वसूली की भी समीक्षा की जो वसूली सन्तोषजनक नही पायी गयी उन्होने इस संबंध में संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि अपने- अपने क्षेत्रों के अस्पतालों के पास पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित की जाये जिससे नगर पालिकाओं की आय में वृघ्द्धि हो। उन्होने यह भी कहा कि राजस्व वसूली हेतु सभी नगर पालिकाओं में संसाधन बढ़ाये जाये। उन्होने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि आय बढ़ाने हेतु हाउस टैक्स को रिवाइज किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत प्रतिशत पूर्ण किये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) पूनम निगम, उपजिलाधिकारी कोंच अंकुर कौशिक, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र कुमार, उपजिला धिकारी कालपी कौशल कुमार, उपजिलाधिकारी जालौन मीनू राणा, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के अद्दि कारी मौजूद रहे।
करेत्तर एवं राजस्व वसूली की माह अगस्त की हुई समीक्षा बैठक
Read Time5 Minute, 3 Second