जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने संगठन के विस्तार को लेकर की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 41 Second

(रविन्द्र राजपूत)। जनपद हापुड़ मे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों की सहमति से फाउंडेशन का निम्नानुसार विस्तार करते हुए ओम प्रकाश – नगर महामंत्री,
कल्पना गर्ग – नगर उपाध्यक्ष,निशा जैन – उपाध्यक्ष नगर,रेनू गर्ग – नगर मंत्री, स्नेह लता – नगर महामंत्री,अनुराधा मित्तल – नगर सहमंत्री नियुक्त किए गए और इस बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने की और संचालन फाउंडेशन के जिला महासचिव सुंदर कुमार आर्य ने किया द्य सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के उद्देश्य कार्य और जन जागरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ओर कहा की प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये विधि आयोग के कुछ अधिकारियों के द्वारा जो मसौदा तैयार करके दिया गया है उसमें एकल बच्चा नीति पर अनेकों प्रलोभन देने की बात कही गई है उसका हम विरोध करते हैं एक बच्चे पर कोई प्रलोभन नहीं होना चाहिए ओर बहु विवाह करने वाले व्यक्तियों को भी केवल दो बच्चों की ही अनुमति हो जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड़ की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ईश्वर कुमारी सिसोदिया ने कहा कि कघनून बिलकुल सीधा ओर सरल हों जिससे कोई भ्रान्ति ना हो जो दम्पति तीसरा बच्चा पैदा करे उस दम्पति का वोट राइट खघ्त्म हो ओर सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएँ खघ्त्म की जाये ओर अगर कोई दम्पति चोथा बच्चा पैदा करता है तो उसे 10 वर्ष का सश्रम कारावास का प्रावधान हो शशि गोयल, नगर अध्यक्ष’ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने की योजना विस्तार से समझाया द्यफाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया ओर कहा की अगर जो सुझाव जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने सरकार को दिए है अगर जनसंख्या नियंत्रण कघनून में उन्हें समायोजित नहीं किया गया तो जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पुरे उत्तर प्रदेश के साथ साथ पुरे देश की जनता को लेकर सड़कों पर उतरेगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
राजेंद्र सिंह सुंदर कुमार आर्य तथा ईश्वर कुमारी सिसोदिया ने संयुक्त रुप से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन में नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का समर्थन और प्रचार करने की अपील करते हुए स्वागत किया और संगठन में सक्रियता बढ़ाने की प्रेरणा दी।

Next Post

बैंक आफ बड़ौदा सेमरी द्वारा शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान

(राममिलन […]
👉