बच्चो को आपदाओ से बचाव के लिए किया जागरूक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 31 Second

(मोनू शर्मा) कदौरा, जालौन 7सितंबर।नगर राजकीय कालेज में स्वास्थ्य टीम सहित संस्था कार्य कर्ताओ द्वारा बच्चो को आपदाओं से बचाव के लिए जागरूक किया गया वही स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चो को आपत्ति की स्थिति में इमर जेसी स्वास्थ्य सेवाओ के बचाव की जानकारी दी गयी।
ज्ञातव्य हो कि नगर कदौरा राजकीय इन्टर कालेज में मंगलवार के कार्य दायी संस्था द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदाओं से बचने की जानकारी दी गई जिसमें कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि यदि आकाशीय बिजली आपदा की स्थिति हो तो बाहर खेतो में लोग जमीन पर कान बन्द कर बैठ जाये यदि घर पर हो सुरक्षित स्थान पर बैठे एव पेड़ के नीचे न बैठे। साथ ही बाढ़ स्थित में अपने घरों की सामग्री आदि लेकर ऊंचाई वाले स्थान पर जाए। एव भूकम्प करंट जैसी आपदाओं के लिए बच्चो को जागरूक किया गया वही स्वास्थ्य टीम में डॉ अजय शर्मा द्वारा बच्चो को बताया कि इमरजेंसी किसी की ह्रदय गति रुक जाए तो उसे जमीन में लिटा गया सीने पर निश्चित स्थान पर हाथ से पम्पिंग करे व मुंह से आक्सीजन दे। साथ ही स्वस्थ्य व्यक्ति पर इसे इस्तेमाल न करे। एव सर्पदंश सहित अन्य स्थितियों को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य उत्तम कुमार निरंजन व स्वास्थ्य स्टाफ डा रूपल गुप्ता डा रश्मि त्रिपाठी रविन्द्र सिंह व शिक्षक स्टाफ अमित कुमार अरविंद कुमार करमअली पंकज कुमार अमित कुमार पाठक जी प्रह्लाद कुमार हाशिम व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Next Post

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ

(अफरोज […]
👉