बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 27 Second

(अफरोज सिद्दीकी) फाफामऊ विधायक श्री विक्रमाजीत मौर्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ कर्मचारी नेता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ के माननीय विधायक श्री विक्रमाजीत मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया विभिन्न विभागों के अधिकारी उप स्थित रहे मुख्य विकास अद्दि कारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में जिला विकास अद्दि कारी श्री अशोक कुमार मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मान नीय विधायक द्वारा कहा गया कि हमें अपने पद के अनुसार ही मेहनत करना है और मेहनत करके हमें अपना स्थान भी बनाना है तथा उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री महोदय और माननीय मुख्यमंत्री महोदय का उद्देश्य है की भारत को कुपोषण मुक्त किया जाए जिस तरह से पोलियो को भारत से मुक्त कर दिया गया है उसी तरह आने वाले समय में कुपोषण मुक्त भारत एवं एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि हम अपने घरों में सुपोषण से संबंधित चीजों का संतुलित मात्रा में उपयोग करें जैसे चना और गुड़ हर घर में उपलब्ध रहता है अगर हम चना और गुड़ को अपने दैनिक दिनचर्या में अपने भोजन में शामिल करें तो बहुत कुछ तक हद तक हम कुपोषण को मात दे सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने कहा की कुपोषण को दूर करने के लिए हमें संतुलित आहार की आवश्यकता होती है जिसमें हम अपने आहार में कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन विटामिन खनिज लवण एवं वसा को संतुलित मात्रा में उपयोग करें तो निश्चित रूप से हम कुपोषण से निजात पाएंगे इसके अलावा हम अपने घरों में जो सस्ते दामों में हमें बाजारों में भी मिलती हैं उन सामानों का भी हम प्रयोग करें जैसे सोयाबीन मूंगफली चना और केला इन सब का हम अपने खानपान में उपयोग करें तथा हरे पत्तेदार सब्जियां फल दूध मक्खन अंडा आदि का हम अपने भोजन में उपयोग यदि करते हैं तो निश्चित रूप से हम कुपोषण को मात दे देंगे उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में हमारे देश में जन जागरूकता की कमी है आप सभी लोग सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गृह भ्रमण के दौरान बच्चों को उनके माता पिता किस तरह से उनका भोजन देते हैं एक संतुलित आहार के रूप में उन्हें भोजन दिया जाए जिससे हमारा कोई बच्चा कुपोषित ना रहे सरकार द्वारा इसे जन आंदोलन का रूप दिया गया है इसलिए आप सभी जब अपने क्षेत्र में जाएं तो जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकालते हुए एवं गृह भ्रमण के दौरान लाभार्थियों के घर जाकर के उन्हें संतुलित आहार लेने की बात करें और उन्हें जन जागरू कता फैलाएं। कार्यक्रम को डीसी मनरेगा श्री कपिल सिंह , बाल विकास परियो जना अधिकारी संगीता सिंह एवं ओम प्रकाश यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में माननीय विधायक फाफा मऊ द्वारा सहजन आंवला आदि के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना सिंह श्रीमती अपर्णा मिश्रा श्रीमती अंशु दीक्षित श्रीमती अंजू शर्मा श्रीमती इंद्रावती मौर्या श्रीमती बबीता सिंह श्रीमती कुसुम साहू श्रीमती मधुबाला त्रिपाठी श्रीमती सरोज सिंह श्रीमती बबीता सिंह श्रीमती दीपा देवी अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

सवर्ण युवा महासभा ने चलाया सदस्यता अभियान

(शमशाद […]
👉