डी.सी.सी.एवं डी.एल.आर.सी. की बैठक डीएम की चेतावनी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 9 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में डी0सी0सी0 एवं डी0एल0 आर0सी0 की बैठक का आयो जन विकास भवन सभागार में किया गया है। जिलाधि कारी ने कहा कि विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की लंबित पत्रावलियों का समय से निस्तारण कर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा जो भी ऋण पत्रावली को बिना किसी ठोस कारण अस्वीकृत की गई हैं उन पर पुनर्विचार करते हुए समय से उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी रोजगार परक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़कर स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिद्दि योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है सभी बैंक समय से ऋण पत्रावली स्वीकृति एवं वितरण करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापर वाही न बरती जाए। जिलाद्दि कारी ने ऋण जमानुपात लगा तार कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। एस0बी0आई, बैंक आॅफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक एवं जे.डी.सी. की स्थिति लगातार खराब रहने के कारण विशेष रुप से इनके जिला समन्वयक से इसका कारण पूछा गया और जल्द सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बैंक अधिकारियों कृषि क्षेत्र के एन.पी.ए. खातो के लिये एकसमान ऋण समाधान योजना तैयार कर इस क्षेत्र के कृषकों के लिये राहत प्रदान करने की जरुरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय योजनायों मे जिन शाखायों मे बहुत ज्यादा ऋण प्रकरण लम्बित है उन शाखा प्रबंधको को कारण बतायो नोटस जारी किया जाये एवं जिन शाखा प्रबंधको मे अच्छा कार्य किया उन शाखायो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पी.एम. स्वानिधि, एन.आर.एल.एम. सीसीएल, एन.यू.एल.एम., एम.वाई.एस.बाई.,ओ.डी.ओ.पी. एवं पं दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना के अंतर्गत समस्त आवेदन का निस्तारण 13 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगामी मण्डल स्तर झाॅसी पर दिनांक 18 सितंबर 2021 को दिये गये लक्ष्य के अनुरुप मेगा क्रेडिट कैम्प मे समस्त बैंक अधिकारी अपनी समस्त शासकीय ऋण योजनायो को निस्तारण कर लाभार्थीयो को मण्डल तक पहुचाने का कार्य करें ताकि इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा सके एवं लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की जा सके।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक शिवरं जन अधिकारी ने कहा कि भा.रि.बैं. ने ए.टी.एम. से संबंद्दित योजनायो के बारे मे बताया कि यदि किसी भी ए.टी.एम. मे अगर दस घंटे तक नगदी नही रहती है तो संबंधित बैंक पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनकल्याण योजना 02 अक्टूबर से लागू की जायेगी।
बैंको के फसे ऋण (एन0 पी0ए0)के संबंध की बसूली के संबंध मे जिलाधिकारी ने सभी बैंको से सबसे बड़े 50 डिफाल्टर की सूची शाखाबार एवं तहसीलबार मांगी है। जिसमे इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, आर्यवर्त बैंक सेएक नोडल बसूली अधिकारी बनाने के बारे मे दिशा निर्देश दिये है जो कि हर सप्ताह संबंधित एस0डी0एम0 से सम्बन्ध स्थापित कर बसूली मे तेजी लाने के प्रयास करेगें।
अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम कुमार गुप्ता ने कहा कि पी0एम0एस0 वी0 आत्म निर्भर निधि मे केवल 1149 लाभार्थियो को ऋण प्रदान करना है जिसको शाखाये 13 सितम्बर तक कैम्प मोड मे हासिल करेगीं जिससे कि 6114 का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी बैंको को निर्देश दिये कि अगामी 18 सितम्बर को मण्डल झाॅसी मे होने वाले मैगा क्रेडिट कैम्प मे सभी जिला समन्वयक अपनी तैयारी कर लें एवं सभी लम्बित आवेदन को निस्तारित कर दे ताकि दिये गये 150 करोड़ के लक्ष्य को असानी से प्राप्त किए जा सके। एवं इसके अतिरिक्त निर्देश दिया कि लक्ष्य प्राप्त करना सभी बैंको के लिये अत्यावश्यक है।
इस बैंठक के दौरान डी0डी0एम0 नाबार्ड प्रकाश ने नाबार्ड से जुड़ी योजनाओ के बारे मे बताया एवं उप निदेशक कृषि आर.के.तिवारी. ने कहा कि किसान सम्मान निधि के शत प्रतिशत लाभा र्थियो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभार्थियो से लाभान्वित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी योजनाएं जैसे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, एन0 यू0 एल0 एम0- पी0 एम0 एस0 वी0 आत्मनिर्भर, पं दीनदयाल अन्त् योदय योजना, पं दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोज गार योजना, एन0 आर0 एल0 एम0-एस0एच0जी0 सी0 सी0एल0 लिकेंज, एम0एम0 जी0 आर0बाई0, पी0एम0ई0 जी0पी0, माटीकला, के0 सी0 सी0, पशुपालन, मत्स्य, एम0 बाई0 एस0 बाई0, ओ0 डी0 ओ0 पी0, मुद्रा योजना कीे समीक्षा कीे और निर्देश दिये कि सभी योजनाओ के लक्ष्य 13 सितम्बर 2021 तक हर स्थिति मे प्राप्त कर ले। इसमे किसी भी प्रकार की लापर वाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपनिदेशक संस्थागत वित्त संजय कुमार ने के.सी.सी. व पशुपालन एवं मत्स्य घटक की प्रगति पर अंसतोष जताया एवं समस्त बैंको की समीक्षा की जिनमे ऋण प्रकरण लंबित है आर्यवर्त बैंक को जल्द से जल्द प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, लीड बैंक मैनेजर अनुपम गुप्ता, सी0डी0ओ0, ए.जी.एम. आर.बी.आई., डी.डी.आई.एफ. आगरा, डी.डी.ओ,डी0 सी0 मनरेगा, एन0 आर0 एल0 एम0, डी0 डी0 एम0 नाबार्ड, प्रबंधक जिला उघोग केन्द्र ,एवं लाइन डिपा र्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Next Post

रेलकोच फैक्ट्री गेट पास बनेगा शुलभ शौचालय-राजेश फौजी

(राममिलन […]
👉