पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ने फूल माला अर्पण कर बारंबार प्रणाम किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 20 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) मरपा गांव में कार्यकर्ताओं ने पंडित जी का जन्म दिवस मनाया इसमें भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज इटौंजा मंडल महामंत्री सुशीला जी व अन्य कार्यकर्ता उपलब्ध रहे
भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार माननीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय आप को शत-शत नमन करता हूं पंडित जी का लक्ष्य अंतोदय प्रण अंतोदय था पंडित जी का जन्म 25 सितंबर 1916 ब्रज भूमि मथुरा में हुआ और पंडित जी की पुण्यतिथि 1968 11 फरवरी को हुई पंडित जी ने कम समय में विपक्ष से लेकर विकल्प के रूप में एक राजनीतिक दल को खड़ा किया
आज भाजपा जो भी है वह पंडित जी ने जो न्यू डाली थी उसी का प्रतिफल है पंडित जी के सामाजिक व राजनीतिक को अलग करना काफी कठिन कार्य है
पंडित जी का लक्ष्य था कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उनका स्पष्ट मानना था कि लोकतंत्र ना बहुमत का शासन है ना अल्पमत का वह जनता की सामान्य इच्छा का शासन है
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंतिम शब्द है अंतोदय
पर अंत्योदय पर कार्य करने का उन्हें अवसर नहीं मिला नियति के क्रूर हाथों उनका असमय देव आसन हुआ
पंडित जी की भावना थी कि शासन की नीतियां व्यवस्थाएं योजनाएं प्रशासन का व्यवहार गरीब लोगों का राह का रोड़ा ना माने
इसी के आधार पर केंद्र की व राज्य की सत्ता में आने के बाद हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने के नेतृत्व में सरकार ने समाज के इस अंत्योदय वर्ग के सबसे निचले वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया

Next Post

केन्द्रीय मंत्री कौशल के हाथों प्रख्यात व्यक्तियों को मिलेगा ‘तहरीर रत्न’ सम्मान

(संजय […]
👉