पुलिस ने पकड़ी अवैध लकड़ी से भरी कंटेनर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। माधौगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने कंटेनर में भरी सागौन की लकड़ी पकड़ी। पुलिस ने कंटेनर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उपनिरीक्षक पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि एक कंटेनर पर लकड़ी भरकर भेजी जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कंटेनर को रोका और देखा तो उसमें लकड़ी भरी थी। इसके बाद वन रेंजर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वन रक्षक प्रतिमा वर्मा टीम के साथ पहुंची और जांच कर बताया कि यह सागौन की लकड़ी है और प्रतिबंधित है।
कंटेनर चालक ने पूछताछ में अपना नाम समून निवासी इमरनपुर फकरु द्दीनपुर थाना कुंदरकी मुरादा बाद और साथी आबिद निवासी दीपपुर थाना डिडौली अमरोहा बताया।
चालक ने बताया कि हरदोई के ट्रांसपोर्ट शर्मा जी का फोन आया था और बिलग्राम के रहुला के पास से लकड़ी लोड कराने के लिए कहा था, जिसके बाद वह लकड़ी लोड कर जा रहा था।
इसके अलावा उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ महिला जनसुनवाई दिवस

(प्रदीप […]
👉